बिलासपुर 12 सितंबर 2023 :- बिलासपुर जिले की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी है और पुलिस को इसमें अच्छी खासी सफलता भी मिल रही है पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कल और आज कई अलग अलग कार्यवाहियों में 63 लाख कैश, 71 किलो चांदी जूलरी कीमती 49.5 लाख, 2017 नग साड़ियां , 200नग कंबल व अन्य राज्य में निर्मित देशी शराब 16 लीटर को मिलाकर कुल 40 लीटर देशी शराब अन्य कीमती 7.60 लाख रुपए जुमला रकम 12469600 मूल्य का मशरुका जप्त हु
थाना कोनी पुलिस की बडी कार्यवाही अनावेदक के कब्जे से 200 नग कब्बल कीमती 86000 रूपये जप्त मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक , श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर को देखते हुये ”वाहन चेकिंग अभियान“ चलाया जा रहा है, जिस पर श अ.पु.अ. राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं श्रीमान न.पु.अ. सरकण्डा/कोतवाली, श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक पौरूष पुर्रे के कुशल नेतृत्व में थाना के सामने वाहन चेेिकग अभियान चलाया गया ं।
वाहन चेंकिग के दौरान एक सवारी आटों मे तीन बोरी मे कब्बल जिसमे बिलासपुर से पाली लिखा हुआ है, उक्त कब्बल के संबंध मे आटो चालक से पूछताछ करने पर बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा उक्त कब्बल को बस स्टैड बिलासपुर लोड करा कर बाईबास सेंदरी तक छोडने बोला गया था । आटो चालक के द्वारा गोलगोल जवाब देने पर उक्त कब्बल को धारा 102 जाफौ के तहत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जाती है
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान 117 नग साडी थाना सीपत पुलिस ने किया जप्त |
आरोपीगणों के कब्जे से 117 नग साडी किमती 23400रू जप्त किया गया ।
नाम आरोपी 1 – अकफ खान पिता पिता मोह. इस्लाम खान 19 साल निवासी रंडा, खुर्द थाना सरदपुर जिला सीतापुर ( उ. प्र.) ।
2- उमेर खान पिता जुबेर खान 20 साल निवासी धरथरी थाना था सरदपुर जिला सीतापुर (उ.प्र.) । सतत् वाहन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके मद्देनजर आज 12.09.2023 को वाहन चेकिंग करने हेतु ग्राम मटियारी बेलतरा मोड के पास रवाना हुआ था दौरान वाहन चेकिंग के वाहन मारूती ओमनी वेन क. एम. एच. – 26 व्ही – 4855 को जो बिलासपुर तरफ से आ रहा था जिसे रोककर चेक किया गया जिसमें 117 नग साडी किमती 23400रू को बिना वैध दस्तावेज के साथ परिवहन करना पाया गया जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी.डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर आरोपी अकफ खान के कब्जे से 58 नग साडी व आरोपी उमेर खान के कब्जे से 59 नग साडी जप्त कर विधिवत धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सउनि बृजमोहन कश्पय, आर.चन्द्रप्रकाश भारद्वाज, प्रदीप सोनी, विनोद केंवट ज्ञानेश्वर यादव, की विशेष भुमिका रही।
बिलासपुर जिले में आज चुनाव के मद्देनजर ईसीआई के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग के दौरान कुल 26.69 लाख रुपए का सामान और कैश जप्त किया गया है।कल और आज कई अलग अलग कार्यवाहियों में 63 लाख कैश, 71 किलो चांदी जूलरी कीमती 49.5 लाख, 2017 नग साड़ियां , 200नग कंबल व अन्य राज्य में निर्मित देशी शराब 16 लीटर को मिलाकर कुल 40 लीटर देशी शराब अन्य कीमती 7.60 लाख रुपए जुमला रकम 12469600 मूल्य का मशरुका जप्त
तारबाहर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान क्रेटा कार से 2000000 ( बीस लाख नगद रुपया ) किया गया जप्त
आगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 के मद्देनजर संदिग्ध वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह जगह चेक पोस्ट और पेट्रोलिंग लगाकर वाहनों की तलाशी की जा रही है। श्रीमान अतिरिक्त अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन मे उप निरीक्षक संजीव ठाकुर, इन्द्रनाथ नायक, रमेश साहू की टीम द्वारा व्यापार विहार मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन चेकिग की जा रही थी। आज दिनांक 12.09.2023 को चेकिंग दौरान एक व्यक्ति से 20,00,000 रुपए बरामद हुए, जिसके संबंध में वैधानिक जवाब नही मिलने पर उक्त रकम को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। चूंकि राज्य में विधान सभा चुनाव संपन्न होना है उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखकर धारा 102 जाफौ के तहत जप्त किया गया है।
🔯 वाहन चेंकिंग के दौरान सकरी पुलिस को मिली 201 नग साड़ियॉ।
🔯 प्रत्येक साड़ी कीमती लगभग 500/- रूपये एवं जुमला कीमती 100500/- रूपये है।
🔯 सभी 201 नग साड़ियों को धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त किया गया है।
कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा अगामी विधान सभा चुनाव 2023-2024 को मददेनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में श अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)श्री राजेन्द्र जायसवाल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप पटेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सकरी उप निरीक्षक राज सिंह के नेतृत्व में सकरी पुलिस टीम के द्वारा थाना सकरी के सामने वाहनों की सघन चेकिंग किया जा रहा था।
आज 12.09.2023 के वाहन चेकिंग के दौरान सवारी बस क्रमांक cg 28 g 0103 के डिक्की को चेक करने पर डिक्की के अंदर दो सफेद रंग के बोरी जिसके अंदर कुल 201 नग साड़ी प्रत्येक कीमती 500/- रूपये जुमला कीमती 100500/- रूपये मिला। उक्त साड़ियो के संबंध मे बस चालक एवं परिचालक से पूछताछ करने पर बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा उक्त साड़ियो को नया बस स्टैड बिलासपुर लोड करा कर तखतपुर तक छोडने बोला गया था। बस चालक एवं परिचालक के द्वारा गोलगोल जवाब देने पर उक्त साड़ियो को किसी अपराध से संबंधित होने की अंदेशा पर एवं आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर धारा 102 जाफौ के तहत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई। उपरोक्त् संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राज सिंह, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक अमित पोर्ते, कलेश्वर यादव, पवन सिंह, रूपेश कौशिक, मालिक राम साहू एवं समस्त थाना स्टाफ की भूमिका रही।