भिलाई नगर 12 अक्टूबर 2022:? भिलाई स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स अंजनी कुमार द्वारा उत्पादन को लेकर फटकार लगाने के बाद कोक ओवन के सीजीएम राजीव श्रीवास्तव के पद से इस्तीफा दिए जाने की खबर है। इसकी जानकारी मिलते ही बीएसपी में हड़कंप मच गया है। ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। मामला सोमवार का बताया जा रहा है। रुटीन मीटिंग के दौरान उत्पादन को लेकर ईडी वर्क्स अंजनी कुमार सीजीएम राजीव श्रीवास्तव पर जमकर नाराज हुए।
इस दौरान उन्होंने कुछ बात ऐसी कह डाली जो सीजीएम को बुरी लगी। वे तत्काल ईडी वर्क्स के चेंबर से निकले और अपने दफ्तर पहुंच कर इस्तीफा लिखकर निकल जाने की चर्चा है। उसके बाद से उनका मोबाइल भी बंद है। उनकी जगह मंगलवार को ईडी वर्क्स की बैठक में समीर राय चौधरी शामिल हुए। वर्तमान में वे राजीव श्रीवास्तव का चार्ज देख रहे हैं। सोमवार को ही एक अन्य बैठक में ओएचपी बी का युवा मैनेजर को ईडी वर्क्स के गुस्से का सामना करना पड़ा। हालांकि उसने इसकी शिकायत नहीं की है।
सीजीएम राजीव श्रीवास्तव का मामला प्रकाश में आने के बाद संयंत्र के कई अन्य अधिकारी अब खुलकर ईडी वर्क्स की शिकायत करने लगे हैं। अफसरों का कहना है कि वह संयंत्र में काम करने आए कोई यहां पर मालिक नहीं है। इस तरह के व्यवहार करने वाले अफसरों का ओए खुलकर विरोध करेगा ा कि किसी वरिष्ठ अधिकारी से गाली गलौज सुनने।
पहली बार बीएसपी में उत्पादन घटाः भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रतिदिन 16000 टन हाट मेटल का उत्पादन होता है। इस समय यह घटकर प्रतिदिन 14000 टन तक पहुंच गया है, यानी प्रतिमाह 60,000 टन हाट मेटल का उत्पादन नही हो पा रहा है। जो चिंता का विषय है। आपको बता दे कि बीएसपी की क्षमता प्रतिदिन 21000 टन पहली बार बीएसपी में उत्पादन घटाः भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रतिदिन 16000 टन हाट मेटल का उत्पादन होता है इस समय यह घटकर प्रतिदिन 14000 टन तक पहुंच गया है, यानी प्रतिमाह 60,000 टन हाट मेटल का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। जो हर स्तर पर करेंगे ।
ईडी वर्क्स अंजनी कुमार द्वारा कोक ओवंस के सीजीएम के साथ जिस तरह का व्यवहार किए जाने की जानकारी हमें मिली है । उसके आधार पर हमने डायरेक्टर इंचार्ज को हस्तक्षेप करने के लिए कहा है। यही नहीं सभी अफसरों की उपस्थिति में बैठक भी बुलाई जाएगी किसी यह अधिकार प्राप्त नहीं है कि वह अफसरों के साथ अभद्र व्यवहार करें । हम इसका विरोध…. एन.के, बंछोर, अध्यक्ष ओए बीएसपी