डॉ० सुजाता दास अखिल भारतीय कादम्बरी साहित्य सम्मान 2025 से सम्मानित

भिलाई नगर 29 नवंबर 2025:- साहित्य, संस्कृति, कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील नर्मदा नदी के तट पर अवस्थित संस्कारधानी जबलपुर मध्यप्रदेश की साहित्यिक संस्थान कादम्बरी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में देश भर के साहित्य मनीषियों से प्राप्त कृतियों का श्रेष्ठ निर्णायक मंडल द्वारा गहन अध्ययन अवलोकन उपरांत घोषित परिणाम में इंस्पेक्टर डॉ० सुजाता दास को विविध प्रकार के लेखन के लिये ” कादम्बरी सम्मान 2025 विविधा के लिये चयनित किया गया।

22 नवम्बर 2025 को संस्कारधानी जबलपुर (म०प्र०) में अखिल भारतीय स्तरीय भव्य आयोजन में कांदम्बरी संस्था के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य भगवत दुबे, प्रज्ञा पीठाधीश्वर प्रज्ञानाम महेश दिवाकर, सात विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके कृष्ण बिहारी पांडेय, राम मंदिर अयोध्या के संयोजक डॉ० कैलाश गुप्ता, सजल विद्या के संस्थापक अनिल गहलोत, गीतिका विद्या के संस्थापक आचार्य ओम नीरव, जादूगर एस०के०निगम, अमरेन्द्र नारायण, प्रोफेसर डॉ० गिरीश पाठक एवं महासचिव राजेश पाठक तथा शहर के जाने-माने साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति में देश के विभिन्न प्रदेशों के 127 साहित्यकारों का शहीद स्मारक सभागृह, जबलपुर में आत्मीय सम्मान किया गया।

जिसमें पुलिस विभाग में पदस्थ पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर डॉ० सुजाता दास, जिला दुर्ग को उनके विविध प्रकार के लेखन के लिये सम्मान के रूप में प्रतिष्ठित स्व० ई० अवधेश कुमार माथुर स्मृति सम्मान 2025 “कादम्बरी सम्मान 2025 जिसमें नकद धनराशि, शॉल, सम्मान पत्र, मोतियों की माला, स्फटिक के शिवजी व रूद्राक्ष भेंट कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि डॉ० सुजाता दास की अब तक विविध विधाओं में तीन कृतियों प्रकाशित हो चुकी हैं तथा उनको उनके साहित्यिक व सामाजिक योगदान के लिये अब तक भारत के विभिन्न प्रांतों में कई पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।






