इंस्पेक्टर ट्रांसफर ब्रेकिंग : पुलिस मुख्यालय से 141 इंस्पेक्टर 16 रक्षित निरीक्षक का हुआ तबादला… दुर्ग जिले से छह इंस्पेक्टर का रवानगी…. 11नये इंस्पेक्टर देंगे जिले में आमद….

IMG_20230214_200321-1.jpg

रायपुर 20 जून 2023 :-पुलिस मुख्यालय ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग से मिले गाइडलाइन के अनुसार 141 इंस्पेक्टर वह 16 रक्षित निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया है इस जारी आदेश में दुर्ग जिले से 6 इंस्पेक्टरों का तबादला विभिन्न जिलों में किया गया है जबकि उनके स्थान पर अन्य जिलों में पदस्थ 11 नए इंस्पेक्टर इस जिले में पदस्थ किए जा रहे हैं बताया जाता है कि आनंद शुक्ला को छोड़कर सभी इंस्पेक्टर इस जिले के लिए नए बताए जा रहे हैं आनंद शुक्ला का पूर्व में भी पदस्थापना की गई थी किन्तु वे जल्द ही उन्होंने इस जिले से अपना तबादला कबीरधाम जिले में करवा लिया। आज जारी सूची में रक्षित निरीक्षक अनीश सारथी का तबादला राजधानी रायपुर कर दिया गया है वह इस समय यातायात अकाश गंगा के प्रभारी थे उनके स्थान पर राजधानी रायपुर से नीलकंठ वर्मा का आदेश दुर्ग जिले के लिए हुआ है।

पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के हस्ताक्षर से आज 141 इंस्पेक्टर का तबादला चुनाव आयोग के अनुसार स्थापना बोर्ड से किया गया है दुर्ग जिले से 6 इंस्पेक्टर तबादले पर जा रहे हैं वही 11 इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी तबादले पर दुर्ग रहे हैं आज जारी आदेश के अनुसार दुर्ग जिले में तैनात छावनी थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय का बालोद ,दुर्ग कोतवाली में पदस्थ शिव नारायण सिंह रायपुर, भट्टी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा रायपुर, खुर्सीपार थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार श्रीवास्तव बीजापुर, वैशाली नगर थाना प्रभारी ति्नाथ त्रिपाठी रायगढ़ ,महिला थाना प्रभारी का सी.तिर्की बलोदा बाजार तबादला हुआ है।


वही दुर्ग जिले में 11 नए इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी स्थानांतरण पर आने वाले समय में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार आमद देंगे इनमें राजधानी रायपुर से महेश कुमार ध्रुव ,उपेंद्र कुमार टंडन, गिरीश कुमार तिवारी, विजय कुमार यादव, सोनल ग्वाल, महासमुंद से केशवराम कोसले ,कोरबा से अनिल कुमार पटेल, कबीरधाम से आनंद शुक्ला, बेमेतरा से अम्बर सिंह भारद्वाज, पुष्पेंद्र भट्ट ,एवं बिलासपुर से प्रकाश कांत का तबादला दुर्ग जिले में किया गया है जारी सूची कुछ इस प्रकार है…


scroll to top