चोरी रोकने उद्योगों में सीसीटीवी कैमरा लगाएं,साथ ही प्रशिक्षित गार्ड रखें:के.के.झा 00 औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, एमएसएमई जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष से अंकुश लगाने की मांग

IMG-20230513-WA0728.jpg

भिलाई नगर 13 मई 2023: औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान लाइट इंडस्ट्रियल एरिया के कुछ उद्योगपति शनिवार, 13 मई को एमएसएमई जिला उद्योग संघ दुर्ग के अध्यक्ष के.के. झा से मिले। उद्योगपतियों ने बताया कि चोरी की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। इससे उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों में भय का माहौल है, वही उन्हें आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

संघ के अध्यक्ष श्री झा ने उद्योगपतियों की बातें गंभीरतापूर्वक सुनीं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही छावनी क्षेत्र के सीएसपी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी, जिसमें चोरी की इन घटनाओं को प्रमुखता से रखा गया था। पुलिस अधिकारियों ने उस समय सभी उद्यमियों से आग्रह किया था कि अपने- अपने उद्योगों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं ताकि पुलिस को इन घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके। श्री झा ने पुनः उद्यमियों से आग्रह किया कि सीसीटीवी कैमरा के साथ ऐसे प्रशिक्षित गार्ड रखें जो रात्रि में जगे रहे और सतर्क रहें।

हेल्पलाइन 112 का उल्लेख करते हुए श्री झा ने कहा कि सभी गार्डों को इस फोन नंबर की जानकारी दें ताकि किसी भी परिस्थिति में वे पुलिस प्रशासन को जानकारी तत्काल दे सकें। इसके लिए गार्डों को प्रशिक्षित भी करें। श्री झा ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमारे साथ है। औद्योगिक क्षेत्र में पेट्रोलिंग लगातार हो रही है। बावजूद यदि चोरी की घटनाएं हो रही हैं तो पुलिस प्रशासन को वे अवगत कराएंगे। उनका प्रयास होगा कि जल्द ही पुलिस प्रशासन के साथ उद्यमियों की एक बैठक पुनः कराई जाए।

बैठक में अरविंदर सिंह खुराना, महासचिव अंकित मेहता, विवेक एम. सिंह, श्रीकांत अग्रवाल, डी आर देवांगन, सतिन्दर सिंह, नरेंद्र अग्रवाल, विवेक झा सहित अन्य उद्योगपति उपस्थित थे।


scroll to top