ऑपरेशन सुरक्षा के तहत यातायात पुलिस दुर्ग की सघन कार्रवाई — बच्चों की जान जोखिम में डालने वाले वाहन पर कार्यवाही, अवैध पार्किंग हटाई गई, सड़क सुरक्षा कार्यों की समीक्षा

IMG-20251013-WA1393.jpg

ऑपरेशन सुरक्षा के तहत यातायात पुलिस दुर्ग की सघन कार्रवाई — बच्चों की जान जोखिम में डालने वाले वाहन पर कार्यवाही, अवैध पार्किंग हटाई गई, सड़क सुरक्षा कार्यों की समीक्षा

भिलाई नगर 13 अक्टूबर 2025:- “ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिलेभर में सड़क सुरक्षा, अनुशासन एवं नागरिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष जाँच एवं कार्यवाही अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा सड़क पर किसी भी प्रकार के अवैध या जोखिमपूर्ण व्यवहार पर तत्काल नियंत्रण स्थापित करना रहा।


अभियान के दौरान छावनी क्षेत्र स्थित बैकुंठधाम के समीप यातायात पुलिस की चेकिंग ड्यूटी के दौरान एक मालवाहक वाहन टाटा ऐस क्रमांक CG 04 ZC 0640 को रोका गया। वाहन चालक एवं स्वामी दुर्गेश वर्मा द्वारा उक्त वाहन में लगभग 35 स्कूली बच्चों को बैठाकर परिवहन किया जा रहा था। यह कृत्य न केवल मोटरयान अधिनियम के विपरीत था, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को अत्यधिक जोखिम में डालने वाला था। यातायात पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए वाहन को मौके पर ही रोका गया। तत्पश्चात सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से वाहन से उतारा गया एवं उन्हें पुलिस विभाग की बस के माध्यम से देवबलोदा–चरौदा क्षेत्र में उनके घरों तक सुरक्षित पहुँचाया गया।

इस संबंध में चालक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रारंभ की गई है। पुलिस द्वारा अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया कि वे अपने बच्चों को केवल मान्यता प्राप्त एवं सुरक्षित स्कूल वाहन में ही यात्रा करने की अनुमति दें।
इसी क्रम में यातायात पुलिस को नागरिकों से यह शिकायत प्राप्त हुई कि सूर्या मॉल, नेहरू नगर, दुर्ग के समक्ष फुटपाथ एवं सड़क के भाग को घेरकर अवैध पार्किंग स्थल संचालित किया जा रहा है तथा वहाँ से अवैध वसूली की जा रही है।

सूचना पर यातायात पुलिस की टीम त्वरित रूप से मौके पर पहुँची, जहाँ निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फुटपाथ के ऊपर रस्सी लगाकर मार्ग को आंशिक रूप से घेरा गया था और वाहनों की पार्किंग हेतु शुल्क लिया जा रहा था। पुलिस टीम ने अनाउंसमेंट कर वाहन चालकों को सचेत किया तथा उसके बाद क्रेन की सहायता से अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया एवं जप्त किया गया। मौके पर अवैध वसूली में लिप्त पाए गए व्यक्ति/ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी गई और संबंधित क्षेत्र को पूर्णतः खाली कराया गया। पुलिस द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि फुटपाथ और सार्वजनिक मार्ग केवल पैदल यात्रियों एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए आरक्षित हैं, उनका किसी भी प्रकार से निजी उपयोग या वाणिज्यिक दोहन अस्वीकार्य है।


इसके साथ ही “ऑपरेशन सुरक्षा” के तहत यातायात पुलिस दुर्ग की रोड सेफ्टी सेल द्वारा दुर्ग–रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जहाँ-जहाँ सड़क पर गड्ढे, दरारें या क्षतिग्रस्त हिस्से पाए गए, वहाँ पर PWD, NHAI एवं नगर निगम दुर्ग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर तत्काल मरम्मत एवं गड्ढा भराई का कार्य प्रारंभ कराया गया। यह कार्रवाई आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत की गई ताकि भारी यातायात प्रवाह के समय सड़कें सुगम एवं सुरक्षित बनी रहें।



scroll to top