रायपुर 17 नवंबर 2022:! अंतर वाहिनी/अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष-2022 मध्यान्ह रेंज खेल का समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ०आर ०पी ०कल्लूरी आतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के उपस्थिति में. संपन्न हुआ
जिसमें यूनिट नोडल आधिकारी इरफ़ान-उल रहीम खान पुलिस अधीक्षक पी ०टी ०एस ०माना ,उप पुलिस अधीक्षक निधि नाग,श्रीमति रीता चतुर्वेदी ( व्याख्याता) ,डी0पी0ओ0 राधेश्याम नागवंशी ,डॉ. एम.के.शंभरकर उप पुलिस अधीक्षक असद ख़ान ,उप पुलिस अधीक्षक राकेश बघेल ,उप पुलिस अधीक्षक पी डी अंचल ,उप पुलिस अधीक्षक खेस मैंडम ,उप पुलिस अधीक्षक अर्चना चौधरी ,निरीक्षक श्रीमति मीना चौधरी पी0टी0एस0 ,जिसमें पी0टी0एस0 माना में पदस्त अधिकारी के साथ दीगर यूनिट के आधिकारी और जवान उपस्थित थे , साथ ही पी ०टी ०एस ० में प्रशिक्षणरत -जवानों ,29वाँ सत्र महिला/तृतीय लिंग नव आरक्षक,42वाँ सत्र पुरुष नव आरक्षक, 30 वाँ सत्र बस्तर फाइटर महिला नव आरक्षक व राजनांदगाँव पी0टी0एस0 व राज्य पुलिस अकादमी चन्द्रखुरी, दूरसंचार, पुलिस मुख्यालय के आधिकारी प्रशिक्षणार्थियों व स्टॉफ के द्वारा समापन परेड कर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया
समापन खेल रस्साकसी पुरुष वर्ग का आयोजन हुआ,जिसमे पुरुष वर्ग राजनांदगाँव पी0टी0एस0 प्रथम स्थान प्राप्त किये, खेल उपरांत पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा किया ।