भिलाई विद्यालय में अंतर्शालेय ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

भिलाई नगर 24 जून 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा वार्षिक क्रियाकलाप 2025-26 के अंतर्गत 21 जून 2025 को भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 में अंतर्शालेय ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संयंत्र द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर से 7 विद्यालयों, माध्यमिक स्तर से 8 विद्यालयों तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर से 4 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों के लिए निर्धारित विषय क्रमशः – प्राथमिक स्तर पर “प्रकृति एवं हम”, माध्यमिक स्तर पर “योग एवं स्वास्थ्य” तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर पर “ऑपरेशन सिंदूर” था, जिस बच्चों ने अपनी रचनात्मक सोच एवं सामाजिक समझ का परिचय दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य विजय सिंह पवार के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को सुदृढ़ करती हैं, बल्कि उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और निखारने का सशक्त माध्यम भी बनती हैं।”

निर्णायक मंडल में शामिल आशुतोष ताम्रकार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी विजेता हैं। बहुत छोटी-छोटी तकनीकी त्रुटियों के आधार पर निर्णय लेकर विजेता का चयन किया जाता है। सभी बच्चे बिना निराश हुए अपनी कला को सतत अभ्यास द्वारा और बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास करें।”

प्रतियोगिता के निर्णायकगण आशुतोष ताम्रकार और के. मोजेस थे, परिणामों की घोषणा वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती निशी शिवप्पा ने की। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर से प्रथम आदर्श पॉल (ईएमएमएस, सेक्टर-7), द्वितीय विधि वर्मा (ईएमएमएस, सेक्टर-6) एवं तृतीय काव्या पाण्डेय (ईएमएमएस, सेक्टर-1) रही, वहीं माध्यमिक स्तर से प्रथम एस. दिव्यांशी (ईएमएमएस, सेक्टर-6), द्वितीय नव्या खोबरागड़े (ईएमएमएस-रुआबांधा) एवं तृतीय डी.अनुष्का (ईएमएमएस, सेक्टर-7) रही तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्रथम सोनम देवांगन (भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2), द्वितीय आदित्य तिवारी (एसएसएस, सेक्टर-7) एवं इशिता गुप्ता (एसएसएस, सेक्टर-10) तृतीय रहे।
