सड़क दुर्घटना में घायल इंटरनेशनल मुक्केबाजी कोच कृष्ण कुमार दसमाना का उपचार के दौरान देहांत….. रामनगर मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार… खेल जगत में शोक की लहर…

IMG_20230122_191803.jpg

भिलाई नगर 22 जनवरी 2023: इंटरनेशनल मुक्केबाजी कोच भिलाई इस्पात संयंत्र के स्पोर्ट्स विभाग में कार्यरत सेक्टर 4 निवासी कृष्ण कुमार दसमाना का आज सुबह उपचार के दौरान नारायणा हॉस्पिटल रायपुर में देहांत हो गया उनका अंतिम संस्कार आज संध्या रामनगर मुक्तिधाम में किया गया 59 वर्षीय कृष्ण कुमार बुधवार की सुबह 10 बजे मिराज सिनेमा के समीप एक शिक्षक की कार से गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें तत्काल उपचार के लिए सेक्टर 9 चिकित्सालय ले जाया गया था जहां से वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा की पहल पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कृष्ण कुमार को बेहतर उपचार के लिए नारायणा हॉस्पिटल रवाना किया गया

जहां आज सुबह चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद जीवन और मौत से संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया उनके निधन पर खेल जगत में शोक की लहर है अंतिम संस्कार में सभी खेलों के पदाधिकारियों प्रेमी भारी संख्या में शामिल हुए 2024 में बिलासपुर संयंत्र भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कृष्ण कुमार राष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजी में सिल्वर मेडल हासिल कर चुके थे एनआईए के कोच रहे कृष्ण कुमार इंटरनेशनल मुक्केबाजी कोच के रूप में भी उन्होंने सेवाएं दी है मृदुभाषी बहुमुखी प्रतिभा के धनी दसमाना को छत्तीसगढ़ सरकार ने वीर हनुमान अवार्ड से भी सम्मानित किया था

अनेक पुरस्कारों से सम्मानित कृष्ण कुमार धस्माना मुक्केबाजी के क्षेत्र में अच्छे प्रशिक्षक के रूप में जाने जाते थे उनके निधन पर अर्जुन अवॉर्डी राजेंद्र प्रसाद ,स्पोर्ट्स प्रभारी सहीराम जाखड़, जी. सुरेश बाबे, छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडीबिल्डर एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सिंह, तैराकी संघ के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा, जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, प्रवीण सिंह बुच्ची, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री गुरमीत धनई, बृजमोहन सिंह, लल्लन यादव, गुरमीत सिंह, परमजीत सिंह, फुटबॉलर मोहनलाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर राजेंद्रन, ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी


scroll to top