नई दिल्ली 24 फरवरी 2023:! अंतर्राष्ट्रीय पडवानी गायिका पद्मश्री तीजन बाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन के प्लेटिनम हॉल में गुरुवार की संध्या 23 फरवरी को राष्ट्रीय संगीत नाटक एकेडमी फैलोशिप अलंकार से सम्मानित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्म ने भारत सरकार द्वारा घोषित संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया समारोह में छत्तीसगढ़ की लोक गायिका ममता चंद्राकर को भी संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया
पद्मश्री तीजन बाई वह ममता चंद्राकर के इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है इसके पूर्वक तीजन बाई को पद्मश्री का पुरस्कार अलंकरण 1998 में मिला था संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप अलंकरण ग्रहण करने के लिए तीजन बाई परिवार के साथ दिल्ली प्रवास पर थी उनके साथ मेनका पीएस मनहरण सर्वा एवं उनकी संगीत टीम चेतराम साहू संगीत कलाकार हारमोनियम वादक केवल देशमुख नरोत्तम नेताम ढोलक ढालेश्वर निर्मलकर बैंजो रामचंद्र रागी मनहरण सर्वा सेक्रेटरी कलाकार शामिल थे अलंकरण समारोह में तीजनबाई उनकी टीम ने 20 मिनट की प्रस्तुति भी दी
मुख्यमंत्री ने संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप (अकादमी रत्न) मिलने पर पद्मा विभूषण श्रीमती तीजनबाई को दी बधाई और शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका, पद्मा विभूषण श्रीमती तीजनबाई को संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप (अकादमी रत्न) मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पद्मा विभूषण श्रीमती तीजन बाई ने छत्तीसगढ़ की लोक गायन परंपरा पंडवानी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई। हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश और विदेश में एक नई पहचान देने में उनका अभूतपूर्व योगदान है।
पद्मा विभूषण श्रीमती तीजन बाई को गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप और छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका, पद्मश्री सम्मान से सम्मानित और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने डॉ मोक्षदा (ममता) चंद्राकर को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने लोक कला संगीत के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।
तीजन बाई वह ममता चंद्राकर की इस उपलब्धि पर भिलाई स्टील प्लांट श्रमिक नेता समाजसेवी प्रशांत कुमार शिरसागर संतोष पाराशर ब्रह्मानंद राव दत्ता चौधरी ने बधाई शुभकामनाएं दी