अंतर्राष्ट्रीय पंडवानी गायिका तीजन बाई सेक्टर 9 अस्पताल से डिस्चार्ज…. सांसद विजय बघेल गनियारी ग्राम पहुंचकर पद्मश्री के स्वास्थ्य लाभ की ली जानकारी…. सोशल मीडिया में गायिका उर्वशी साहू ने तीजन बाई के साथ वीडियो वायरल कर तबीयत बिगड़ने की बात कही…. स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने सीएमओ को तलब किया

IMG_20230714_003627.jpg

भिलाई नगर 13 जुलाई 2023। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के उपरांत पद्मश्री पद्म भूषण अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका डॉ. तीजन बाई का किशन से पूछ ले कुशल क्षेम पूछने जिले के सांसद विजय बघेल रात्रि 10:30 बजे के करीब पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गनियारी पहुंचकर तीजन बाई से उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेकर उनके हालचाल पूछा देश की धरोहर और अंतरराष्ट्रीय पंडवानी गायिका पद्म विभूषण डॉ. तीजन बाई की सेहत में काफी सुधार है। अभी घर पर आराम कर रही हैं। आज सोशल मीडिया में कलाकार उर्वशी साहू ने वीडियो पोस्ट करके बताया था कि उनकी स्थिति चिंताजनक है। हालात नाजुक है। सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हुआ। सीएम भूपेश ने तत्काल संज्ञान लिया और प्रशासन को स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा।

स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर सुन दुर्ग सांसद विजय बघेल रात 10:30 बजे उनका हाल चाल जानने उनके गांव गनियारी पहुंचे। जहां पर सांसद बघेल ने तीजन बाई को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया और कुशल क्षेम जाना। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर तीजन बाई के स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर वायरल हुई थी परिजनों के अनुसार 10 दिन पूर्व उन्हें दाएं साइड में लकवा मार दिया गया मार दिया था अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी हालत में सुधार होने पर आज उन्हें अस्पताल से घर के लिए चिकित्सकों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया आपको बता दें कि सोशल मीडिया में तीजन बाई के अस्वस्थ होने की लगातार चर्चा चल रही थी। जिसके बाद ही सांसद बघेल अपने आप को उनसे मुलाकात करने के लिए रोक नही पाए और तुरंत उनके गांव पहुंच गए। दुर्ग सांसद ने तीजन बाई के प्रशंसकों से कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की पद्मश्री सम्मानित पंडवानी गायिका श्रीमती तीजन बाई पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही हमारे बीच होंगी। सांसद विजय बघेल ने बताया कि, तीजन बाई की तबीयत पहले से ठीक हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग डॉ. जेपी मेश्राम के निर्देश पर तत्काल बीएमओ पाटन डॉ. आशीष शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चिकित्सा अधिकारी दल को निर्देशित किया। डॉक्टर भुवनेश्वर कठोतिया एवं नर्सिंग स्टाफ गुलशन खलखो ने अतिशीघ्र उनके निवास गनियारी में पहुंचकर उनकी जांच की। डॉ कठोतिया ने स्वास्थ्य जांच करने के बाद एवं उनके सेक्टर 9 हॉस्पिटल से पूर्व से चल रहे ईलाज, दवाओं आदि की जानकारी ली एवं उचित परामर्श दिया। उनके परिवार जन द्वारा उन्हें वर्तमान में घर में ही स्वास्थ्य लाभ लेने निवेदन किया। पूर्व से कोरोनरी आर्टरी डिसीज, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, स्ट्रोक विथ रेसीड्यूल परेसिस आदि का ईलाज चल रहा है। एवं उनके सलाहकार चिकित्सक द्वारा सुझाई गई दवाईयां आदि ले रहे हैं।

दस दिन पहले उन्हें लकवा मारा था। उसके बाद सेक्टर-9 अस्पताल में उपचार हुआ। आज घर पहुंचा तो उठकर बात की और अपने हाथों से उन्हें खिचड़ी भी खिलाया । खिचड़ी खाते- खाते बात कर रहीं थीं । राइट पैर में सेंस है। दोनों हाथ ठीक है। घबराने की जरूरत नहीं है। इस दौरान भिलाई जिला भाजपा के महामंत्री प्रेम लाल साहू भी उपस्थित थे।


scroll to top