केसरिया महिला राजपूत क्लब के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन संपन्न…. राजपूत महिलाओं ने शैलेंद्र सिंह एवं राजेश सिंह का किया सम्मान

IMG-20240312-WA0745.jpg

भिलाईनगर 12 मार्च 2024 :- केसरिया महिला राजपूत क्लब के द्वारा महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 7 में बहुत हर्षोल्लास के साथ सामाजिक समरसता के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन कार्यक्रम मनाया गया


इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह थी की राजपूत महिलाओं ने अपने समाज के दो युवा राजपूत श्री शैलेंद्र सिंह जी जो क्षत्रिय कल्याण सभा के सचिव हैं एवं श्री राजेश सिंह जी जो क्षत्रिय कल्याण सभा के उपाध्यक्ष एवं जो बहुत कर्मठ और परिश्रमी और हमेशा समाज कल्याण के लिए खड़े रहते हैं ऐसे दो प्रतिभाओं को सम्मानित किया।


जबकि अंतर्राष्ट्रीय दिवस में महिलाओं का सम्मान होता है पर राजपूत महिलाओं ने अपने इतिहास को बताते हुए यह सिद्ध किया कि प्रारंभ से राजपूत महिलाएं सशक्त है और वह हमेशा अपने पतियों को सम्मान देती हैं अपने समाज के लोगों को सम्मान देती हैं इसलिए हम इतने काबिल और इतने सशक्त हो चुके हैं कि हम अपने समाज के योग्य कर्मठ युवाओं को कार्यकर्ताओं को सम्मानित करें।


तत्पश्चात होली मिलन का कार्यक्रम पूरे रंगारंग कार्यक्रमों के द्वारा आयोजित किया गया होली का जो उद्देश्य है कि यह त्योहार प्रेम और सद्भावना से जुड़ा त्योहार है जिसमें अध्यात्म का अनोखा रूप झलकता है। इस त्योहार को रंग और गुलाल के साथ मनाने की परंपरा है।


राजपुतानियों ने फूलो के साथ होली खेली। रंगारंग कार्यक्रम मे हास्य कविता श्रीमती सुनीता चौहान श्रीमती नीलम सिंह फाग गीत शशीप्रभा सिंह कला वती सिंह नृत्य श्वेता सिंह श्वेता चौहान
शशीप्रभा सिंह ज्योती सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विभा सिंह (अध्यक्ष केसरिया राजपूत महिला क्लब) के द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कल्पना भदौरिया के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शशीप्रभा सिंह सचिव केसरिया राजपूत महिला क्लब द्वारा किया गया।


scroll to top