भिलाई नगर 08 मार्च 2025:- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज इम्पीयरन रिसॉर्ट जुनवानी में “एक सम्मान देश की नारी शक्ति के नाम” कार्यक्रम में दुर्ग जिले के वैशाली नगर, भिलाई नगर, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, व अहिवारा सहित आसपास विधानसभा क्षेत्र की ढाई हजार से अधिक महिला हस्तियों का सम्मान किया गया


वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा आयोजित इस विशाल नारी शक्ति सम्मान समारोह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय बतौर मुख्य अतिथि, मंचासीन थी सिने अभिनेत्री पूर्व राज्यसभा सांसद जया प्रदा, उर्मिला मातोडकर छालीवुड अभिनेत्री-गायिका अनुकृति चौहान विशेष अतिथि तथा भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, श्रीमती रिचा सेन मंचासीन थी।


















कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती कौशिल्या देवी साय ने विधायक रिकेश सेन के इस आयोजन को भव्य बताते हुए कहा कि मुम्बई से आई हुई अभिनेत्रियों ने छत्तीसगढ़ में ऐसे विशाल आयोजन को सराहा। वे मातृ शक्ति के सम्मान के इस आयोजन और हजारों की संख्या में पहुंची महिलाओं को नमन करते हुए कहा कि रिकेश के सभी आयोजन इसी तरह के होते हैं और इसे हर वर्ष किया जाए। अभिनेत्री जयाप्रदा और उर्मिला मातोंडकर ने भिलाई- दुर्ग में ऐसे आयोजन को सराहा ।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि महिलाओं के त्याग और समर्पण के बिना कोई भी समाज और राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि भारत में मातृशक्ति की पूजा की परंपरा सदियों पुरानी है।
विधायक सेन ने कहा कि कोई भी समाज तब तक संपूर्ण नहीं हो सकता जब तक समाज की महिलाएँ सशक्त न हों।
स्वागत भाषण श्रीमती रिचा सेन व आभार प्रदर्शन भाजपाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुमन कनौजिया ने किया।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा, अधिवक्ता, चार्टर्ड एकाउटेंट, राष्ट्रीय खिलाड़ी, रेल्वे टीटीई, स्वसहायता समुह, पुलिस विभाग, फोरेंसिक विभाग डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ, विभिन्न सामाजिक महिला पदाधिकारी महाविद्यालयीन प्रोफेसर, पशु प्रेमी, योग शिक्षिका, महिला उद्योगपति, महिला पत्रकार व्यावसायी महिला , हस्तियों को को सम्मानित किया गया।


