अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजन

भिलाई नगर 21 जून 2025:- आज 21 जून 2025अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल कुरूद के प्रांगण में पतंजलि योग के पं. स्वदेश शुक्ल, पं. राजेश तिवारी एवम् थानेंद्र साहू के द्वारा एवं विश्व भारती अनु व्रत समिति के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को योग कराया गया

शिशु मंदिर के शिक्षको एवम् ग्राम के पार्षद श्रीमति अनिता अजय साहू, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के श्री राम जी साहू, अश्वनी देवांगन, श्री दुर्जन साहू, इत्यादि एवम् स्कूल के छात्र छात्रों और कुरूद ग्राम के निवासी यो कि उपस्थित में योग दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।




कार्यकम का संचालन पं. स्वदेश कुमार शुक्ल ने किया, एवं धन्यवाद ज्ञापन राम जी साहू ने दिया।



