भिलाई नगर 10 दिसंबर 2022:! सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंतर्शालेय प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण समारोह 09 दिसंबर को भिलाई निवास, सिविक सेन्टर के एम पी हॉल में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) एस .व्ही..नंदनवार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के 13 विद्यालयों के लगभग 225 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिक्षा विभाग, शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु वार्षिक कैलेंडर के अनुसार वर्ष भर अन्तर्शालेय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे वाद-विवाद, समूह गीत, भाषण, विविध वेशभूषा आदि का आयोजन करता है।
मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) एस. व्ही.नंदनवार द्वारा अंतर्शालेय प्रतियोगिता के 127 एवं विज्ञान प्रदर्शनी के विभिन्न वर्गों के 18 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण विज्ञान प्रदर्शनी था, जिसमें कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के छात्रों के द्वारा विज्ञान के विभिन्न आयामों से सम्बंधित चलित एवं स्थिर मॉडल के साथ चार्ट्स के माध्यम से विज्ञान के सैध्दांतिक पहलुओं को आमजनों के लाभार्थ समझाने का सफल प्रयास किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी एवं चार्ट्स प्रतियोगिता के लिए शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यगण जे.पी.पाण्डेय, जे.पी.बंछोर एवं एस. के.टिकरिहा निर्णायकगण के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट कर किया गया तथा महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे ने अपने उदबोधन के माध्यम से अतिथियों, निर्णायकों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल सेक्टर-6 की छात्राओं ने शिक्षिका श्रीमती महुआ चटर्जी के निर्देशन में सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि एस. व्ही.नंदनवार ने अपने आशीर्वचन में छात्रों की वैज्ञानिक अभिरुचि की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों की यही अभिलाषा उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में नए अनुसंधान करने के लिए प्रेरित करता है। छात्रों की यह प्रस्तुति उनके वैज्ञानिक भावना एवं जिज्ञासा को विकसित करता है। इसी प्रतिस्पर्धा की भावना ही हमारे बच्चों को उत्कृष्टता की ओर लेकर जाता है।
सहायक महाप्रबंधक (शिक्षा) आर. जे.राजू ने गणमान्य अतिथियों एवं निर्णायकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में संलग्न शिक्षकों का आभार जताया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती आर सिसली छाया दिनकर एवं श्रीमती व्ही सरिता पिल्लै ने किया। सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।