भिलाई नगर 09 दिसंबर 2024:- स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक ने नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक के नाम का ज्ञापन महाप्रबंधक विष्णु पाठक को सौंप कर टाउनशिप के सभी क्वार्टर में टाइल्स लगाने की मांग की यूनियन ने टाउनशिप के सभी चौराहों पर रेडियम पट्टी लगाने की मांग रखी l महाप्रबंधक विष्णु पाठक ने इन मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया l


इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में गए यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने नगर सेवाएं विभाग के महाप्रबंधक विष्णु पाठक से मुलाकात कर मुख्य महाप्रबंधक के नाम का ज्ञापन सौंपा l यूनियन ने कहा कि नगर सेवाएं विभाग की ये जिम्मेदारी है कि वह सभी कर्मचारियों को बेहतर आवास सुविधा उपलब्ध कराये इस दिशा में टाउनशिप प्रबंधन लगातार प्रयास भी करता है।




लेकिन वर्तमान में क्वार्टर की जो स्थिति है वह एक महारत्न कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों की जीवन शैली के अनुरूप नहीं है l यूनियन ने कहा कि आज कोई भी व्यक्ति, चाहे वह छोटा भी मकान बनाएं तो भी वह बिना टाइल्स के मकान नहीं बनाता है और बिना टाइल्स के मकान में रहना भी अब पसंद नहीं करता है l इस दौर में महारत्न कंपनी की ध्वजवाहक इकाई भिलाई के कर्मचारी टूटे-फूटे फ्लोरिंग वाले क्वार्टर में रहते हैं ।

इंटक प्रतिन मंडल ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व इस दिशा में टाउनशिप प्रबंधन द्वारा कुछ सकारात्मक पहल करते हुए टॉयलेट एवं किचन में टाइल्स लगाया गया लेकिन वर्तमान जीवन शैली को देखते हुए यह जरूरी हो गया है की टाउनशिप के सभी क्वार्टर में टॉयलेट, किचन के अलावा सभी कमरों, डाइनिंग स्पेस सहित पूरे क्वार्टर में टाइल्स लगाया जाए l यूनियन ने टाउनशिप के सभी चौराहों पर रेडियम पट्टी लगाने की मांग की यूनियन ने कहा कि इससे रात में चौक पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

महाप्रबंधक विष्णु पाठक ने कहा कि इंटक यूनियन की ई इस मांग को उच्च प्रबंधन तक रखा जाएगा l उन्होंने टाउनशिप के सभी चौराहों पर रेडियम पट्टी जल्द लगवाने का आश्वासन दिया ।

इंटक प्रतिनिधि मंडल में महासचिव वंश बहादुर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि उपाध्यक्ष अजय कुमार मार्टिन गिरिराज देशमुख उप महासचिव रमाशंकर सिंह धनेश प्रसाद सी पी वर्मा अनिमेष पसीने वरिष्ठ सचिव एवं टाउनशिप प्रभारी ज्ञानेंद्र पांडेय शामिल थे ।



