शहर में अयोध्या जाने अक्षत के साथ दिया गया आमंत्रण….. घर-घर जाकर लोगों को दिया जा रहा निमंत्रण…

IMG-20240108-WA0259.jpg

भिलाईनगर 08 जनवरी 2024 :- 22 जनवरी को श्री राम जी के अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा के उपल्क्षय मे अयोध्या से आये निमंत्रण पत्र एव पवित्र अक्षत को घर घर वितरित किया गया एवं 22 जनवरी को अपने अपने घरो मे कम से कम 5 दीप जला दीपावली सा ख़ुशी मनाने व निकटम मन्दिरो मे पूजन हेतु आह्वांन व आमंत्रण दिया गया !


राधिका नगर वार्ड के , अय्यप्पा नगर , शिवाजी नगर , मैत्री विहार एवं अन्य कालोनी मे जाकर सभी भक्त जनो से उपरोक्त हेतु आवेदन किया गया ! इस कार्यक्रम कि अगुआई वैशाली नगर विधायक प्रतिनिधी मदन सेन ने किया ! निमंत्रण पत्र वितरण में मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं में राकेश सोनी ,अशोक रूसिया, नवीन कछुवाह ,अमिताभ भट्टाचार्य, ग्रीटी चौबे( मीठी), गीता चंद्राकर, तेनुका चंद्राकर ,रचना चौबे, गीता शाह, सरिता प्रसाद ,किरण गुप्ता, सारिका सिंह एवं वर्षा गाला उपस्थित थी



आपको बता दें कि प्रभु राम जी की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024, दिन-सोमवार को अयोध्या में है इस उपलक्ष में भिलाई के सिद्धिविनायक मंदिर, राधिका नगर मंदिर प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है जो निम्न है
सुबह 11 बजे प्रभु श्री राम जी की पूजा अर्चना
सुबह 12 बजे से सुंदरकांठ पाठ का आयोजन
दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक महाप्रसाद भंडारे का आयोजन
दोपहर 3 बजे रंगोली प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में रखी गई है एवं इस हेतु पुरस्कार भी रखें गए हैं।


शाम 6 बजे से 7 बजे तक 5011 भव्य दीप प्रज्जवलित किये जायेंगें सभी भक्तों से निवेदन किया गया है कि अपनी श्रद्धानुसार 5 या 11 या 21 दिये अपने घर से ही तैयार कर दीप प्रज्जवलित करें या अपने श्रद्धानुसार दिये की संख्या कम या ज्यादा कर सकते है ।

चाहे तो दीप प्रज्वलित अपने इच्छा अनुसार पूजा प्रांगण में भी आकर कर सकते हैं शाम 7 बजे सुंदरकांड का आयोजन शाम 7 बजे से प्रभु श्री राम जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगीशाम 8 बजे से महाप्रसाद भंडारे का आयोजन शाम 6.00 बजे श्री राम जी जुलूस यात्रा निकाली जायेगी । इस जुलूस में बच्चों को राम जी और हनुमान जी की वेषभूषा में आने कहा गया है।


scroll to top