दंतेवाड़ा 2 जून 2023 : छत्तीसढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के 15 अधिकारियों का तबादला किया है। इसके बाद दंतेवाड़ा जिले में 2019 बैंच के आईपीएस गौरव राय को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले के नए एसपी बनाए गए गौरव राय ने विगत दिवस पदभार ग्रहण कर लिया और अधिकारियों से सौजन्य भेंट की । भारतीय पुलिस सेवा के 2019 बैंच के युवा अधिकारी गौरव रामप्रवेश राय ने बतौर पुलिस अधीक्षक पहली बार जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा का कार्यभार ग्रहण कर लिए हैं छत्तीसगढ़ प्रशासन ने उन्हें जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा का पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वे अपनी परिवीक्षा अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में पदस्थ थे। IPS गौरव राय राजनांदगांव में सीएसपी के रूप में और बीजापुर में एडिशनल एसपी रह चुके हैं। अभी एसीबी रायपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे।
एसपी कार्यालय में आगमन के पश्चात सर्वप्रथम नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई व पदभार ग्रहण करने के पूर्व डीआईजी कमलोचन कश्यप एवं मौजूदा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक गौरव राय को बैच लगाकर स्टार पिनिंग सेरेमनी की ।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन समेत जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी व जिले के समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित थे।