IPS जितेंद्र शुक्ला ने दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला कहीं यह बात…..

IMG_20240206_234904.jpg

दुर्ग 6 फरवरी 2024:- मंगलवार को तेज तरार आईपीएस जितेन्द्र शुक्ला ने दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया। दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में जितेंद्र शुक्ला का छठवां जिला होगा श्री शुक्ला काफी सख्त पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। इससे पहले वे जिन-जिन जिलों में बतौर एसपी पदस्थ रहे अपनी पुलिसिंग के लिए काफी चर्चा में रहे हैं। 2013 बैंच के आईपीएस जितेन्द्र शुक्ला ने मीडिया कर्मियों से पदभार ग्रहण के उपरांत चर्चा में कहा कि वह जिले को अच्छी पुलिसिंग देंगे।

आम नागरिक पुलिस को दोस्त के रूप में देखेंगे। शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही जरुरतमंदों की मदद करना उनका कार्य है। दुर्ग जिले में पदस्थापना के पूर्व आईपीएस जितेंद्र शुक्ला ने नारायणपुर, सुकमा, महासमुंद ,राजनंदगांव, व कोरबा में पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभाल चुके हैं अपनी कार्यशैली की वजह से जंहा भी पदस्थापना रही इन्होंने आम जनमानस में अमिट छाप छोड़ी है।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जितेंद्र शुक्ला ने कहा, कि कानून के दायरे में रहकर काम करते हैं। जो भी कानून का उल्लंघन करता है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाती है। अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा, कि जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही जरुरतमंदो की मदद करना उनका कार्य है। कड़े लहजे में उन्होंने संदेश दिया, कि अच्छे के साथ अच्छा व्यवहार होगा और बुरे के साथ बुरा।इस लिहाज से जिले में गलत कार्यों में लिप्त लोगों के लिए खतरे की घंटी बज गई है।

आईपीएस जितेंद्र शुक्ला कड़क पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। इससे पहले वे जिन-जिन जिलों में बतौर एसपी पदस्थ रहे, अपनी बेहतरीन पुलिसिंग के लिए चर्चित रहे।

गौरतलब हो कि आईपीएस जितेन्द्र शुक्ला का जन्म इलाहबाद (प्रयागराज) में हुआ। उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इलाहबाद में पूरी की। हाईस्कूल और हायर सेकंडरी तक की शिक्षा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से पूरी की। वर्ष 2003 में इन्होंने इलाहबाद यूनिवसिटी से आर्ट्स (जियोग्राफी) मैं स्नातक किया और यहीं से वर्ष 2005 में इन्होंने आटर्स में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।


scroll to top