रायपुर 30 नवंबर 2022। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी., पुलिस मुख्यालय में आईजी एसआईबी ओ.पी.पाल, मध्य प्रदेश के इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा, अनुराग कुमार सहित देश के अलग-अलग राज्यों के 33 IPS अफसरों को आईजी के लिए इम्पैनल किया है।. केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश से 4 तमिलनाडु से 4,गुजरात से 01 बिहार से 02 पश्चिम बंगाल 01 , उड़ीसा से 3 आईजी स्तर के अधिकारी इंम्पैनल किए गए हैं
जबकि छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी चंदखुरी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी के निर्देशक रतन लाल डांगी को आईजी रैंक में इम्पैनल नहीं किया गया है। इतना ही नहीं कर्नाटक कैडर की चर्चित आईपीएस रूपा डी.को भी इम्पैनल नहीं किया है। छत्तीसगढ़ के दो आईपीएस बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी.और पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में पदस्थ पुलिस महा निरीक्षक SIB ओ.पी.पाल को IG के लिए इम्पैलन कर दिया गया है।