विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करना उनका पहला लक्ष्य….IPS राम गोपाल गर्ग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग का कार्यभार संभाला….

IMG_20231013_191223-1.jpg

भिलाई नगर 14 अक्टूबर 2023 / दुर्ग जिले में नए एसएसपी आईपीएस राम गोपाल गर्ग ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्हें दुर्ग जिले में दो दिन पहले हटाए गए आईपीएस शलभ कुमार सिन्हा के जगह पदस्थ किया गया है। चुनाव आयोग द्वारा विगत दिनों आईपीएस शलभ कुमार सिन्हा का तबादला किया गया था। वहीं एएसपी शहर संजय ध्रुव का भी तबादला कर उनकी जगह अभिषेक कुमार झा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर की जिम्मेदारी दी गई है। श्री झा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया।

पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभागार में पत्रकारों से परिचय के उपरांत मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने कहा कि कानून के दायरे में रहकर काम करते हैं। जो भी कानून का उल्लंघन करता है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाती है। अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने कहा, कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना उनका पहला लक्ष्य हैं। शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही जरुरतमंदो की मदद करना उनका कार्य है।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई दुर्ग शहर अभिषेक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल डॉ अनुराग झा भी विशेष रूप से उपस्थित थे


scroll to top