पटना 19 अक्टूबर 2022:! भ्रष्टाचार और जालसाजी के आरोप में बिहार के दो आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में पूर्णिया एसपी दयाशंकर और गया के पूर्व एसपी आदित्य कुमार शामिल हैं। दोनों अधिकारियों को सस्पेंड करने की अधिसूचना जारी कर दी है गई है।
आय से अधिक संपत्ति का आरोप
2014 बैच के आईपीएस अधिकारी पूर्णिया एसपी दयाशंकर पर भ्रष्टाचार का आरोप हैं। आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से संपत्तियां अर्जित की। शुरूआती जांच में एसपी दयाशंकर के पास उनकी घोषित आय से 71 लाख रुपये ज्यादा पाए गए। एसपी दयाशंकर पर आरोप है कि उन्होंने जूनियर पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध वसूली की। 11 अक्टूबर को दयाशंकर के साथ-साथ सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह, एसपी के रीडर नीरज कुमार सिंह और सिपाही सावन कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई।
शराब माफिया से सांठगांठ का आरोप
कार्रवाई की जद में आए दूसरे आईपीएस अधिकारी गया के पूर्व एसपी आदित्य कुमार के खिलाफ जालसाजी का आरोप है। आदित्य कुमार 2011 बैच के आईपीएस हैं। उनपर शराब माफिया से सांठ गांठ के आरोप में विभागीय कार्रवाई चल रही थी। आरोप है कि जांच से बचने के लिए अधिकारी आदित्य कुमार अपने दोस्त से डीजीपी को फोन करवाकर धमकी दिलवाई। आरोप है कि आदित्य कुमार का दोस्त अभिषेक अग्रवाल ने खुद को हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बताकर पी को कई बाक फोन किया। उसने डीजीपी बिहार एसके सिंघल को फोन कर आदित्य कुमार के खिलाफ चल रही डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी को रोकने का दवाब बनाया।निलंबित रहने के दौरान दयाशंकर और आदित्य कुमार को आइजी केंद्रीय क्षेत्र मुख्यालय में रिपोर्टिंग करनी होगी। इस दौरान उन्हें गुजारा भत्ता दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दोनों अधिकारियों को शो कॉज नोटिस यानी कारण बताओ नोटिस दिया देकर जवाब मांगा जाएगा और जवाब के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।