20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला दीपक कुमार झा सरगुजा रेंज, अभिषेक शांडिल राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, नौ जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए


रायपुर 20 अप्रैल 2025 :- छत्तीसगढ़ में 20 IPS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। दीपक कुमार झा सरगुजा रेंज अभिषेक शांडिल्य राजनांदगांव रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक होंगे, इसी तरह 9 जिलों के SP भी शामिल है।


आदेश के मुताबिक, राजेश अग्रवाल को सरगुजा एसपी बनाया गया है। विजय अग्रवाल दुर्ग एसपी, भावना गुप्ता बलौदाबाजार- भाटापारा एसपी, सूरज सिंह परिहार धमतरी एसपी, लक्ष्य शर्मा खैरागढ़- गंडई -छुईखदान एसपी, आंजनेय वाष्र्णेय सारंगढ़-बिलाईगढ, योगेश पटेल बालोद एसपी, एस. आर. भगत गौरेला पेंड्रा मरवाही एसपी, विजय पांडेय को जांजगीर चांपा का एसपी बनाया गया है।

