भोपाल 31 जुलाई 2023 :- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स डॉ एस डब्ल्यू नकवी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजिलेंस सुषमा सिंह को पदोन्नत करते हुए स्पेशल डीजी बना दिया गया है प्रशासनिक कार्य सुविधा को देखते हुए 34 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश में कई 08 जिलों के एसपी और एएसपी बदले गए हैं। राजेश चावला डीजी जेल होंगे इस आशय के आदेश आज ही जारी कर दिए गए हैं वही सुनील कुमार मेहता को इंदौर देहात का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मध्य प्रदेश पुलिस के स्पेशल डीजी होमगार्ड पवन जैन ,स्पेशल डीजी ट्रेनिंग मुकेश कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेएनपीए सागर सुशोभन बनर्जी आज सेवानिवृत्त हो गए हैं
मध्य प्रदेश पुलिस से दो स्पेशल डीजी होमगार्ड के पवन जैन व ट्रेनिंग के मुकेश कुमार जैन और जेएनपीए सागर के एडीजी सुशोभन बनर्जी आज रिटायर हो गए जिनके स्थान पर सोमवार को सुबह विजिलेंस एडीजी सुषमा सिंह और नारकोटिक्स एडीजी डॉ. एसडब्ल्यू नकवी स्पेशल डीजी बना दिए गए हैं। शाम को आठ जिलों में एसपी के साथ सुबह स्पेशल डीजी बनीं सुषमा सिंह सहित 34 आईपीएस की नई पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं।
सोमवार को सुबह आज 1989 बैच की सुषमा सिंह और 1990 बैच के डॉ. एस.डब्ल्यू नकवी को राज्य शासन ने स्पेशल डीजी बनाए जाने के आदेश जारी किए थे। नकवी 31 अगस्त 2023 को रिटायर हो जाएंगे। दोनों अधिकारियों को सुबह के आदेश में वर्तमान पदस्थापना स्थल पर ही स्पेशल डीजी बनाया गया था, लेकिन शाम को 34 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए गए। इसमें सुषमा सिंह की पदस्थापना स्पेशल डीजी लोक अभियोजन की गई।
34 आईपीएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश आठ जिलों को नए एसपी भी दिए गए हैं। 2016 बैच की रिटायर आईएएस बीआर नायडु की बेटी निवेदिता को उमरिया जिले में एसपी बनाया है। वहीं, रतलाम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को हटाकर पीएचक्यू कर दिया है तो बुरहानपुर से राहुल कुमार लोधा को रतलाम भेजा गया था। राहुल कुमार लोधा की बुरहानपुर जंगल में अतिक्रमण को लेकर डीएफओ से पटरी नहीं बैठ पाई थी लेकिन राज्य शासन ने उन्हें छोटे जिले से मालवा के बड़े जिले रतलाम की जिम्मेदारी दी है। सिद्धार्थ बहुगुणा के ही बैचमेट दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह को सिवनी जिले की कमान सौंपी गई है। 2014 बैच के भोपाल पुलिस उपायुक्त साईं एस थोटा को बुंदेलखंड के महत्वपूर्ण जिले पन्ना में एसपी बनाया है। पन्ना जिले के एसपी धर्मराज मीणा को दमोह बनाकर भेजा है। स्पेशल ब्रांच उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता को पुलिस अधीक्षक इंदौर देहात बनाया गया है।
डीजी जेल अरविंद कुमार डीजी होमगार्ड बने डीजी होमगार्ड पवन जैन के आज रिटायर हो जाने के बाद उनके स्थान पर 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी महानिदेशक जेल अरविंद कुमार को डीजी होमगार्ड बनाने के आदेश जारी किए गए हैं। 1989 बैच के डीजी लोक अभियोजन राजेश चावला को डीजी जेल बनाकर भेजा गया है। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1992 बैच के अधिकारी पवन श्रीवास्तव को एडीजी सतर्कता की पदस्थापना दी गई है। यहां अभी तक सुषमा सिंह पदस्थ थीं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को स्वतंत्र प्रभार
सोमवार को जारी आदेश में तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के प्रमोटी आईपीएस को स्वतंत्र रूप से प्रभार सौंपते हुए जिलों में एसपी की कमान सौंपी गई है। इनमें बुरहानपुर में देवेंद्र कुमार पाटीदार तो श्योपुर में रायसिंह नरवरिया और अलीराजपुर में राजेश व्यास को यह जिम्मेदारी दी गई है।