भारी औद्योगिक क्षेत्र में नाली व सड़क निर्माण में अनियमितता…..कांग्रेस नेता व वायर ड्राइंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल चंद साहू ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र……

IMG-20250318-WA1179.jpg

भारी औद्योगिक क्षेत्र में नाली व सड़क निर्माण में अनियमितता
00 कांग्रेस नेता व वायर ड्राइंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल चंद साहू ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

भिलाई नगर 18 MARCH 2025:- भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज भिलाई में रोड एवं नाली निर्माण में हुई अनियमितता की शिकायत। भारी औद्योगिक क्षेत्र में नाली व सड़क निर्माण में अनियमितता कांग्रेस नेता व वायर ड्राइंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल चंद साहू ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र….


अतुलचंद साहू ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लिखा कि
सी.एस.आई.डी.सी. द्वारा भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज भिलाई में प्लाट नं. 14 जे. से 14 एम. तक रोड निर्माण कार्य ठेकेदार मेसर्स शशांक मिश्रा, फ्लैट नं. 401, बी ब्लाक हर्ष होरिजोन मोवा रायपुर द्वारा किया गया है जिसमें ठेकेदार ने सी.एस.आई.डी.सी के अधिकारियों के साथ मिलकर अनियमितता की गई है।

यह कि रोड निर्माण के पूर्व पूराने रोड को नाम मात्र खोद कर रोड का निर्माण किया गया है जो कि समतल नहीं है रोड उंचा निचा है, सोल्डर का निर्माण नहीं किया गया है एवं मुरूम की जगह काली मिट्टी का उपयोग किया गया और फैक्ट्रीयों के गेट के सामने आने जाने के लिए सही तरीके से रास्ता नहीं बनाया है जिसके कारण परेशानी हो रही है।


यह कि नाली का निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया है जिससे बरसात में पानी निकासी में परेशानी होगी।
. यह कि उपरोक्त कार्य का ठेका 77.80 लाख रूपये का था जिसका पत्र क्रमांक सीएसआईडीसी से डिविजन-4/2024-25/8886 दिनांक 29.11.2024 है।
यह कि रोड निर्माणकर्ता ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा है, इस संबंध में यहां उद्योगपतियों के द्वारा अधिकारियों को समय समय पर अवगत कराया किन्तु किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।

यह कि रोड बने अभी लगभग 2 माह ही हुए हैं रोड जगह जगह से उखड़ने लगा है। यह कि पुरानी रोड को खोद कर मुरूम गि‌ट्टी डालकर वायब्रेटर का उपयोग कर रोड का निर्माण किया जाना था किन्तु ठेकेदार द्वारा पुराने रोड के उपर ही लिपापोती कर रोड बनाया गया है जिससे राज्य शासन को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है, जो कि जांच का विषय है। अतः आपसे निवेदन है कि ठेकेदार द्वारा किये गये रोड निर्माण की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही कराने की कृपा करेगें।अतुल चंद साहू ने पत्र की कॉपी उद्योग मंत्री,, सचिव उद्योग विभाग, प्रबंध निदेशक सीएसआईडीसी रायपुर मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग को भी भेजी है।


scroll to top