मोर सुंदर GPM- साइबर कवच एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को IG बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला ने किया पुरस्कृत….

IMG_20241020_145607.jpg

GPM 20 अक्टूबर 2024 :- मोर सुंदर GPM- साइबर कवच प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को आईजीपी बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला ने किया पुरस्कृत

जीपीएम पुलिस द्वारा आयोजित साइबर जागरूकता पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में फोटोग्राफी प्रतियोगिता की चुनिंदा तस्वीरों के संग्रह मोर सुंदर GPM- साइबर कवच कॉफी बुकलेट का अधिकारियों ने किया विमोचन

आईजीपी बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला द्वारा ग्रीन फ्लैग दिखाकर वृहद साइबर जागरूकता रैली को किया गया रवाना

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सेजस आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा रचिता रहीं प्रथम

मोर सुंदर GPM- साइबर कवच फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दानीकुंडी के सुबीर चौधरी रहे प्रथम

5 से 19 अक्टूबर 2024 तक संचालित साइबर जागरूकता पखवाड़ा के समापन के अवसर पर मिशन स्कूल गौरेला और फोर्स अकैडमी मझगवां के छात्रों संग वृहद साइबर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईजीपी बिलासपुर रेंज डॉक्टर संजय शुक्ला और जीपीएम एसपी भावना गुप्ता द्वारा जीपीएम पुलिस द्वारा आयोजित मोर सुंदर कम साइबर कवच प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। आईजीपी बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला ने संपूर्ण जागरूकता अभियान में जीपीएम पुलिस के आयोजनों की सराहना की और सभी को इन जागरूकता अभियानों के महत्व के बारे में भी बताया।

साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत आयोजित मोर सुंदर जीपीएम साइबर कवच प्रतियोगिता में सैकड़ों फोटोग्राफर्स ने जिले के विभिन्न रोचक स्थलों के फोटोग्राफ्स भेजे जिनका संग्रह कॉफी बुकलेट के रूप में किया गया जिसके एक पृष्ठ पर जिले की रोचक तस्वीरें और दूसरे पृष्ठ पर जीपीएम पुलिस के साइबर फ्रॉड जागरूकता से संबंधित पोस्टर अंकित किए गए। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में दानीकुंडी मरवाही के सुबीर चौधरी को वॉल्केनो गेट समुंदलाई और परेवा पाठ की खूबसूरत तस्वीर के लिए प्रथम स्थान मिला। वहीं द्वितीय स्थान पर जमडीखुर्द निवासी शारदा कंवर की साल्हेकोटा नेचरकैंप की फोटो और तृतीय स्थान पर पेंड्रा निवासी शरद अग्रवाल की धरमपानी प्रकृति का दिल फोटो ने सभी का मन मोह लिया। सभी विजेताओं को शील्ड प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ ही कॉफी बुकलेट का विमोचन कर बुकलेट की एक एक प्रति भी दी गई।

शालेय स्तर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लगभग 1250 विद्यार्थियों की पोस्टर्स में सेजस आत्मानंद स्कूल से रचिता को मिला प्रथम स्थान तो द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः कल्याणिका स्कूल से सुप्रियांशी शर्मा और डीएवी कुड़कई पेंड्रा से सुभाषिनी सिंह रहे ।

टॉप टेन में क्रमशः अमिता शिक्षा निकेतन से मानसी चक्रधारी, आयशा अहमद, डीएवी से वर्तिका, कुंजन बाई चौकसे स्कूल से लता नागेश और आत्मानंद सेजस इंग्लिश मीडियम स्कूल से हर्षिता रजक, आद्या सोनी और नैना ताम्रकार ने जगह बनाई। सभी बच्चों ने आईजीपी डॉ संजीव शुक्ला और जीपीएम एसपी भावना गुप्ता को अपने पोस्टर्स दिखाए और कंटेंट रिसर्च के बारे में भी बताया। बच्चों के बनाए पोस्टर्स में क्रिएटिविटी देखकर अधिकारियों ने मुक्तकंठ से उनकी सराहना की और उत्साहवर्धन किया और सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मिशन स्कूल गौरेला की छात्रा काजल राठौर को स्टेट लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल लाने हेतु और मानसी खुसरो को दसवीं बोर्ड परीक्षा में 91% मार्क्स लाने हेतु भी सम्मानित किया गया।


scroll to top