इस्पात नगरी के विनोद नायर ने भिलाई का किया नाम रोशन…. इंटर स्टील वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए पर्यवेक्षक/ मुख्य रेफरी के रूप में चयन….

Shri-Vinod-Nair.jpeg

भिलाई नगर 14 सितंबर 2023 :- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के इनफोर्समेंट में कार्यरत प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्री विनोद नायर ने अपने खेल प्रतिभा से पुनः भिलाई का नाम रौशन किया है। विनोद नायर का चयन सितम्बर माह में विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाली स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड इंटर स्टील वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए पर्यवेक्षक/मुख्य रेफ्री के रूप में किया गया है। इस चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 29 सितंबर 2023 के मध्य विशाखापत्तनम में किया जा रहा है। श्री नायर, एनआईएस वॉलीबॉल कोच रहे है साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रेफ्री के रूप में योगदान देकर भिलाई को गौरवान्वित किया है।         

विदित हो कि श्री विनोद नायर को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वाॅलीबाल मैच के इंटरनेशनल रेफ्री के रूप में उनके द्वारा दिए गए श्रेष्ठ योगदान के लिए वर्ष 2014 में वीर हनुमान सिंह अवार्ड से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त श्री नायर वर्ष 2014 में चीन में विश्व महिला चैम्पियनशिप के लिए एशियाई क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में आॅफिषियल के रूप में प्रतिभागिता की। थाईलैंड में 17वीं एशियाई सीनियर वूमेन वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में भी अपनी भागीदारी दी थी।

श्री विनोद नायर इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में पिछले कई सालों से चीफ रेफरी की भूमिका निभाते आ रहे हैं, परन्तु इस बार उन्हें पर्यवेक्षक की भी जिम्मेदारी दी गई है। इस 4 दिवसीय चैंपियनशिप में भिलाई स्टील प्लांट सहित कई राज्य की टीमें भाग लेंगी।

यह उल्लेखनीय है कि श्री विनोद नायर अपने खेल कैरियर में 7 अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप तथा 40 से अधिक विभिन्न राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में रेफ्री व तकनीकी अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके है। विशाखापत्तनम प्रवास के लिए पूरे भिलाई-दुर्ग की खेल बिरादरी ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उनके इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए भिलाई के खेल बिरादरी ने उन्हें बधाई दी है।       


scroll to top