ISU ने भिलाई शहर में बढते अवैध कारोबार के विरोध में सांकेतिक नशे की अर्थी निकाल कर पुतला दहन किया…..प्रशासन से मांग की अवैध कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए….

IMG-20220925-WA0517.jpg

भिलाई नगर 25 सितंबर 2022 आज ISU स्वतंत्र छात्र संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक रोहित तिवारी के नेतृत्व में सिविक सेंटर बेरोजगार चौक से से सैकड़ो युवाओ ने भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के संरक्षण में भिलाई में नशे एवं सट्टे के फैलते अवैध कारोबार के विरोध में सांकेतिक नशे की अर्थी ASP भिलाई के कार्यालय तक निकली गयी इस कार्यक्रम में युवाओ ने नशे की अर्थी निकालते हुए पुतला दहन करते हुए पुलिस प्रबंधन से मांग रखी कि भिलाई में इन अवैध कारोबार पे सख्ती से अंकुश लगाये

अन्यथा युवाओ द्वारा इसके विरोध में बाद उग्र आन्दोलन किया जाएगा ISU के प्रदेश संयोजक रोहित तिवारी ने बताया कि भिलाई में ड्रग्स सट्टे के साथ साथ भिलाई माल में स्थित रेस्ट्रोमेनिया बार क्लब में रात भर पार्टी चल रही है जिसमे निरंतर दुर्ग घटनाएं हो रही है भिलाई के सत्ता धरि पार्षदो द्वारा सट्टा एवं कबाड़ी का कार्य किया जा रहा है उसमें तत्काल कार्यवाही की माग रखी गयी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र पताप ,शुभास पंडित ,कुनाल वर्मा ,चंदन कुशवाहा ,संदीप सैनी ,हंटर ,गिरीश ,हरि ,समशील ,आयुष तिवारी ,के साथ सेकड़ो युवा मौजूद थे


scroll to top