भिलाई नगर/रायपुर 31 जनवरी 2024:-: दुर्ग जिले के बहुत चर्चित मशहूर बिल्डर अजय चौहान सहित राज्य के कई जिलों में तड़के सुबह इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। अमरजीत भगत पूर्व मंत्रियों के करीबी निशाने पर हैं। रेड में इनकम टैक्स छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अधिकारी शामिल हैं। प्रदेश के बड़े बिल्डरों में शुमार चौहान बिल्डर के घर और अन्य ठिकानों पर बिल्डर सुरेश कुमार केजरीवाल नेहरू नगर पश्चिम बंगल पर टीम ने रेड डाली है।
छत्तीसगढ़ में तड़के सुबह इनकम टैक्स की टीम ने रेड डाली है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में चल रही रेड से हड़कंप मचा हुआ है। भिलाई के बिल्डर अजय चौहान के रिसोर्ट में जब इनकट टैक्स की टीम पहुंची तो लोगों के होश उड़ गए।
दरअसल, भिलाई के चौहान इंपीरियल में रविवार की रात एक शादी समारोह था। आज सुबह जैसे ही इनकम टैक्स की टीम जब सूट-बूट में पहुंची तो लोगों को लगा कि बाराती आ गए। जब अधिकारियों ने चौहान इंपीरियल में अपना परिचय दिया तो सबके होश उड़ गए। टीम ने अजय चौहान के कर्मचारियों को बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहां पर मौजूद सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।
भिलाई रायपुर एवं राजनंदगांव समेत कोरबा में बिल्डर और कारोबारियो के यहां आईटी की दबिश दी है। करीब दो सौ अधिकारी कर्मचारियों की बड़ी टीम ने इन्हें घेरा है। भिलाई एवं रायपुर में पूर्व मंत्रियों के करीबी के घरों पर आयकर विभाग के द्वारा जांच की जा रही है संभावना है कि इन मंत्रियों का रुपया इन करीबियों के घर पर लगा हुआ है। फिलहाल जांच प्रारंभिक स्तर पर है शाम तक और भी अधिक जानकारी प्राप्त हो सकेगी। टीम कल रात से ही रवाना कर दी गई थी। इसमें एमपीसीजी सर्किल के अधिकारी शामिल हैं।
आयकर अन्वेषण विंग ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और उनके कारोबारी सहयोगियों के कुल 46 ठिकानों में छापेमारी की है। इनमें प्रमुख 27 आवास और 18 दफ्तर शामिल हैं। इन ठिकानों पर आयकर के 300 अफसर, कर्मी और 150 सशस्त्र जवान हैं। भगत के निकटवर्ती स्टाफ में इंस्पेक्टर रूपेश नारंग, डिप्टी कलेक्टर अमित शेट्टे , पीए स्टाफ में राजेश वर्मा, ड्राइवर महेंद्र पासवान प्रमुख हैं। इनके अलावा कारोबारी सहयोगियों में लॉविस्टा निवासी हरपाल अरोरा के अलायम इंफ्रावेंचर्स, अंबिका इंफ्राकॉम, अरोरा कॉलोनाइजर, एंड बिल्डकॉन प्रालि., अरोरा इंफ्रावेंचर्स प्रालि.सी-2/202, ऐश्वर्या चेंबर तेलीबांधा के पास जीई रोड शामिल है। इनके अतिरिक्त रियल एस कारोबारी कैलाश बजाज, थ्री-एस इंफ्रास्ट्रक्चर और अरम इंफ्रास्ट्र57 के मालिक नरेश, विकी, अविनाश शेरवानी, अजय चौहान ग्रुप के चौहान हाउसिंग प्रालि. भिलाई – दुर्ग, चौहान आटोमोबाइल में भी टीमें डटी है। पहले दिन की कार्रवाई में आयकर टीम मे सभी लोगों के ठिकानों से एक करोड़ रूपए नगद और जेवर सीज किया है। जेवरों का मूल्यांकन कराया जा रहा है। यह कार्रवाई अभी दो तीन और चलने की जानकारी दी गई है।
रायपुर स्थित अमरजीत भगत के बंगले में कार्रवाई के दौरान डॉक्टर्स की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि भगत की तबियत बिगड़ गई थी। इस दौरान डॉक्टर्स चेकअप कर लौट गए। आयकर विभाग की छापे पर उन्होंने कहा कि परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। आगमी दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा है। इस एल उसमें रुकावट डालने के लिए प्लानिंग के साथ यह कार्रवाई की जा रही है। मीडिया से चर्चा के दौरान बीच में भगत और उनके बेटे को आईटी के अधिकारियों ने घर अंदर ले गए।
बता दें कि आयकर विभाग की टीम राजधानी रायपुर समेत अंबिकापुर और दुर्ग-भिलाई के बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी। रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी और कारोबारी अमर होरा के घर पर छापेमारी की है। तेलीबांधा में संदीप जैन के ठिकानों पर दुर्ग- भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में आईटी की टीम ने छापेमारी की है।
प्रदेश के इन जिलों पर हुई छापेमारी :सूत्रों के मुताबिक आज आयकर विभाग की टीम
प्रदेश के अलग – अलग हिस्सों में छापेमारी कर रही है. आपको बता दें कि पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर इसके अलावा रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर में भी आईटी की टीम पहुंची हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री भगत के निवास में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की । टीम पहुंची हुई है. जहां लगभग 15 अधिकारी सुबह 7 बजे से ही अमरजीत के निवास स्थान पर पहुंचे हुए हैं। इसके साथ ही यहां दो टीमें लगतारा दस्तावेज खंगालने काम कर रही है.
इन जगहों पर पड़ा आईटी का छापा : इसके आलावा राजधानी रायपुर के राजीव नगर
स्थित चंद्रभान शेरवानी में और कारोबारी अमर होरा के घर पर भी आईटी की टीम दबिश की है. वहीं दुर्ग-भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में साथ ही तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी IT रेड पड़ा है. इसके आलावा मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में, बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस में और दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों में इसके साथ ही भिलाई के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकान नंबर 32/8 में निवासी एस के केजरीवाल के घर पर भी छापे की कार्यवाही जारी है।