जगदलपुर 5 मार्च 2025 :- राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नगर निगम जगदलपुर के आयुक्त निर्भय कुमार साहू को छत्तीसगढ़ शासन ने आज सस्पेंड कर दिया है नगर निगम आयुक्त के पद पर पदस्थ निर्भय कुमार साहू को छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले के बारे में बताया जा रहा है की राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी निर्भय कुमार साहू को मंगलवार को राज्य शासन ने सस्पेंड कर दिया है।


वर्तमान में जगदलपुर में नगर निगम आयुक्त के पद पर निर्भय कुमार साहू को पदस्थ किया गया है, निर्भय साहू को सस्पेंड करने का कारण भारतमाला परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण में अधिक मुआवजा देने का आरोप लगाया गया है। साथ ही निर्भय साहू के द्वारा निजी भूमि स्वामियों को अवैध रूप से लाभ पहुँचाते हुए शासन को करोड़ों का चूना भी लगाया है। जिसके बाद मामले की जांच की गई, जहाँ जांच में अनियमितता और लापरवाही के आरोप भी सही पाए गए है। अभनपुर से विशाखापट्टनम तक बन रहे इकनोमिक कॉरिडोर के लिए कुछ लोगों को वास्तविक मुआवजा से अधिक का मुआवजा दिलाया गया था। शासन ने इस मामले को देखते हुए निलंबन का आदेश जारी किया है।





क्लेमेन्टीना लकड़ा अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के हस्ताक्षर से निलंबित आदेश जारी हुआ आदेश में उल्लेख है कि निर्भय कुमार साहू (रा.प्र.से., आर.आर.-2014, प्रवर श्रेणी) तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं सक्षम प्राधिकारी भू-अर्जन, अभनपुर जिला-रायपुर ने रायपुर विशाखापट्नम प्रस्तावित इकॉनामिक कॉरिडोर का सड़क निर्माण के अनुविभाग अभनपुर अंतर्गत भारतमाला परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में भू-अर्जन के रूप में वास्तविक मुआवजा से अधिक मुआवजा राशि का भुगतान किया




जाकर निजी भूस्वामियों को अवैध रूप से लाभ पंहुचाकर, शासन को आर्थिक क्षति पंहुचाया है। भू-अर्जन प्रकरण में कई अनियमिततायें जिला स्तरीय जांच समिति द्वारा प्रतिवेदित की गई है। साथ ही श्री निर्भय कुमार साहू (रा.प्र.से.) द्वारा भू-अर्जन की प्रक्रिया में की गई कार्यवाही में अपने अधीनस्थ शासकीय सेवकों के कार्यों का समुचित पर्यवेक्षण नहीं कर, अपने कर्तव्य के प्रति सनिष्ठ न रहते हुए अनियमितता एवं लापरवाही बरती गई है।


