जय हनुमान सेवा वाहिनी ने पंडाल लगाकर बांटा प्रसाद….. संरक्षक विधायक देवेंद्र यादव ने सुबह 5 बजे कराया प्रारंभ…..

IMG_20250412_163307.jpg

जय हनुमान सेवा वाहिनी ने पंडाल लगाकर बांटा प्रसाद
00 संरक्षक विधायक देवेंद्र यादव ने सुबह 5 बजे कराया प्रारंभ


भिलाई नगर  12 अप्रैल 2025:- पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जय हनुमान सेवा वाहिनी ने सेक्टर 9 स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार के बगल में पंडाल लगाकर प्रसाद वितरण किया। समिति के संरक्षक और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने सुबह साढ़े 4 बजे ही मंदिर पहुंच गए थे।

श्री यादव ने संकट मोचन हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ जय हनुमान सेवा वाहिनी द्वारा तैयार कराए गए प्रसाद का भोग अर्पित किया। फिर सुबह 5 बजे से भोग लगाए गए प्रसाद का पंडाल में वितरण प्रारंभ कराया। विधायक देवेंद्र यादव ने स्वयं पंडाल पर सेवा देते हुए मंदिर से दर्शन और पूजन पश्चात लौट रहे हनुमान भक्तों को अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।

इस पंडाल में हनुमान भक्तों को छोले चांवल, देशी चना मसाला, खिचड़ी, मूंगदाल का हलवा, खीर पूड़ी, जलेबी, आमपना, छांछ और शरबत प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भक्तों को प्रसाद वितरण करने सहित अन्य व्यवस्था बनाने में योगदान दिया।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्षद आदित्य सिंह, अभिषेक मिश्रा, युवा कांग्रेस नेता सुमीत पवार, सतीश राव, शरद मिश्रा, आशीष शुक्ला, अतुल राय, अभय सिंह, शशिकांत साव, अमन सोनी, अनिमेष मिश्रा, आकाश कन्नौजिया, लक्षित चंद्राकर, निखिल चौबे आदि उपस्थित थे।


scroll to top