भिलाई नगर 25 जुलाई 2023:- ठेला व खोपचे से टाउनशिप की सड़कों पर लग रहा जाम बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने दिया अस्थाई वेडिंग जोन बनाने का सुझाव भिलाई के विभिन्न प्रमुख मार्गों में जगह-जगह अनियंत्रित ठेले, खोमचे के कारण सड़कों में जाम तथा दुर्घटना जन्य स्थिति उत्पन्न हो रही है।
आफिसर्स एसोसिएशन की टीम के द्वारा भिलाई टाउनशिप के मुख्य मार्गों का दौरा किया गया एवं पाया कि सेंट्रल एवेन्यु में मुर्गा चौक फ्लाई ओवर के समीप, बीएसएनएल चौक सेक्टर-01, सुनिती उद्यान सेक्टर-08 चौक,
तथा फारेस्ट एवेन्यु में बोरिया गेट के समीप व चाइना बाजार में पंथी चौक सेक्टर 09-10 के समीप अनेक ठेले लगाए जा रहे हैं एवं आवारा पशु भिलाई के मुख्य सड़कों में यत्र तत्र बैठे पाये गये।
भिलाई में यह स्थिति यहां की सड़कों को असुरक्षित बना रही है। यद्यपि नगर सेवा का प्रवर्तन विभाग पूरी तरह से सुधार कार्य में लगा हुआ तथा परिस्थिति पहले से सुधरी हुई है पंरतु अनियंत्रित ठेलों और मवेशियों से दुर्घटनाएं होती रहती है एवं बीएसपी के कार्मिकों को ड्यूटी आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है
आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने नगर सेवा विभाग के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए बताया कि समय-समय पर उनके द्वारा अवैध ठेलों-खोमचों को अत्यंत व्यस्त मार्गों से विधि अनुरूप हटाया गया है जिसमें पुलिस प्रशासन व न्यायालय का भी सहयोग रहा है।
उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान भिलाई में दुर्घटनाएं बढ़ जाती है जिसका मुख्य कारण आवारा पशु एवं अवैध ठेले ही होते हैं। उन्होंने प्रबंधन को सुझाव दिया कि नगर के अनेक खाली भूमि पर अस्थायी वेडिंग जोन का निर्माण किया जाये जिससे सड़के ज्यादा सुरक्षित हो जायेगी तथा नगर सेवा विभाग को रेवेन्यु भी प्राप्त होगा। साथ ही ठेले-खोमचे वाले बिचौलियों के बंधन से मुक्त हो जायेंगे।