म्यूल अकाउंट के विरुद्ध जशपुर पुलिस ने छेड़ा अभियान
जशपुर जिले में पहली बार पुलिस ने किया फर्जी खाताधारकों के खिलाफ FIR
क्या है म्यूल अकाउंट:- इसमें बैंक के खाताधारक के द्वारा अपने बैंक अकाउंट को अपराधियों को किराए पर दिया जाता है, अपराधियों के द्वारा उक्त अकाउंट से ठगी की रकम व अन्य अवैध राशि की लेनदेन की जाती है, जिसके एवज में खाताधारक को नियत राशि अपराधियों के द्वारा दी जाती है।


जशपुर न, 09 अप्रैल 2025:- पुलिस के द्वारा जिले के तीन थानों दुलदुला, कुनकुरी व पत्थलगांव में दर्ज किए गए म्यूल अकाउंट से संबंधित अपराध, दो आरोपियों की, की गई है गिरफ्तारी…पुलिस की नजर है, कुछ बड़े म्यूल खातधारकों पर, जिनके खातों से बड़ी रकम का हुआ है ट्रांजेक्शन गिरफ्तार आरोपियों के नाम क्रमशः- 1. खगेश्वर राम, 20 वर्ष, निवासी मकरिबंधा चौकी करडेगा , जिला जशपुर ,मंजीत नायक 45 वर्ष निवासी जामचूवा, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर ।
गौरतलब है कि आजकल अपराधियों के द्वारा साइबर ठगी करने व अन्य अवैध लेन देन के लिए नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, इसी का एक उदाहरण म्यूल अकाउंट है, जिसमें अपराधियों द्वारा अवैध लेन देन के लिए बैंक के खाता धारकों को रुपए का लालच देकर उनके खातों को किराए पर लिया जा रहा है, उक्त खाता धारकों के अकांउट की एटीएम व खाता से लिंक मोबाइल नंबर को अपराधियों के द्वारा अपने पास रखा जाता है, जिसके माध्यम से अपराधी अवैध रुपए का लेन देन करते हैं, इसके एवज में खाताधारक को निश्चित रकम दी जाती है।




इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस को अपने सूत्रों से लगातार खबर मिल रही थी, कि कुछ म्यूल अकाउंट के द्वारा अवैध रूप से लेन देन किया गया रहा है, जिसके आधार पर जशपुर पुलिस के द्वारा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में संदेही म्यूल अकाउंट के विरुद्ध जांच करते हुए जिले के तीन थाना क्षेत्रों क्रमशः दुलदुला, कुनकुरी व पत्थलगांव में तीन म्यूट अकाउंट के विरुद्ध अपराध दर्ज कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। मामले में दो और आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है, जिन्हें भी पुलिस के द्वारा शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा। म्यूल अकाउंट के संबंध में गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 317(2),317(4),318(4) व 61(2)(a) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।
पुलिस के द्वारा जब म्यूल अकाउंट के सम्बन्ध में जांच की जा रही थी, तब पुलिस को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दुलुदला में संचालित खाता क्रमांक 43162318292, इंडियन बैंक कुनकुरी में संचालित खाता क्रमांक 7699241699 तथा आई डी एफ सी बैंक पत्थलगांव में संचालित खाता क्रमांक 3240225000585 के संबंध में जानकारी मिली कि उक्त खाते से लगातार क्रमशःSBI बैंक दुलदुला के खाते से 57498 रुपए, इंडियन बैंक कुनकुरी के खाते से 50,000 रुपए व आई डी एफ सी बैंक पत्थलगांव से 3 लाख रुपए, की अवैध लेन देन हुई है।
जिस पर पुलिस के द्वारा एस बी आई बैंक दुलदुला के खाता धारक खगेश्वर राम उम्र 20 वर्ष निवासी मकरिबंधा, चौकी करडेगा व इंडियन बैंक कुनकुरी के खाताधारक मंजीत नायक उम्र 45 वर्ष की हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर, उनके द्वारा बताया गया कि वे अपने खाते को आरोपियों को किराए पर दिए है, जिनके द्वारा उनका एटीएम कार्ड, व खाता से लिंक मोबाइल नंबर को, ले लिया गया है, जिससे कि वे रुपए का लेन देन करते हैं, पुलिस के द्वारा मामले में जांच जारी है, अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है, पुलिस के द्वारा शीघ्र ही मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जावेगी।
साथ ही जशपुर पुलिस कुछ बड़े म्यूल अकाउंट के खाताधारकों पर भी नजर रखी हुई है, जिनके खातों से बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन हुआ है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि साइबर ठगी जैसे अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त अपराधियों के द्वारा सीधे – सादे लोगों को शिकार बनाकर, अपने अवैध लेन देन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, म्यूल अकाउंट के खिलाफ जशपुर पुलिस की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।