दुर्ग जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 7 अगस्त को “जैवलिन डे” का भव्य आयोजन

IMG-20250723-WA0003.jpg

भिलाई नगर 24 जुलाई 2025:- इंडियन कॉफी हाउस में  परविंदर सिंह ,महासचिव, अधिकारी संघ, भिलाई इस्पात संयंत्र तथा उपाध्यक्ष बीएसपी एथलेटिक क्लब की अध्यक्षता में ओलंपियन नीरज चोपड़ा के नाम से 7 अगस्त 2025 को जैवलिन डे का आयोजन करने का निर्णय जिला एथलेटिक एसोसिएशन दुर्ग के तत्वाधान में लिया गया

सभा में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा एक मत निर्णय लिया गया जिसमें अंडर 14 अंडर 16 अंडर 18 अंदर 20 बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गों का जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा

इस सभा में जिला एथलेटिक एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  सुनील नायर उपाध्यक्ष  दामोदरन बीएसपी एथलेटिक क्लब के सचिव  अनिरुद्ध  दीपक पटेल ,शिवकुमार भंडारी, सुरेश पूसारिया ,ज्ञान सिंह ,मेजर सिंह, विनोद नायर, जयप्रकाश ,हरभजन सिंह, उमेश निर्मलकर ,बालक दास, विद्या सिंह ,कामेश ,मनीष ,चंदन, किशन ,पायल, हिना ,कल्पना, स्वामी दुर्ग जिला ब्लॉक सहायक खेल संचालक, कविता ,कीर्ति ,महावीर ,सूरज, सभी उपस्थित रहे यह जानकारी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन दुर्ग के सचिव  जी. रवि राजा ने दी


scroll to top