जेवरा सिरसा पुलिस चौकी का थाने में हुआ उन्नयन….
00 पुलिस मुख्यालय से SP को जारी किया गया पत्र
00 कुल 22 नवीन पदों के सृजन की मिली स्वीकृति….

IMG-20230914-WA0501.jpg

दुर्ग 14 सितंबर 2023:- जिले में अब एक और पुलिस थाने का उदय होने जा रहा है। पुलगांव थाना के अधीन जेवरा सिरसा चौकी का थाने के रूप में उन्नयन हुआ है। पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दुर्ग को पुलिस महानिदेशक योजना एवं प्रबंध का हस्ताक्षरित पत्र प्रेषित किया गया है। इसके साथ ही इस नए थाने के लिए 22 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।


पुलगांव थाना के अंतर्गत आने वाले जेवरा सिरसा पुलिस चौकी को थाना के रूप में उन्नयन का आदेश जारी हो गया है। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के मुख्य बजट में जेवरा सिरसा पुलिस चौकी को थाने के रूप में उन्नयन करने के प्रस्ताव को प्रावधानित किया था। इस नवीन थाने के लिए गृह विभाग की ओर से गत 1 सितम्बर को ही 22 पदों के सृजन की स्वीकृति इस शर्त के साथ दी गई थी कि पदों के वेतन मैट्रिक्स लेवल की सत्यता का परीक्षण स्वयं के स्तर पर करेगा तथा किसी प्रकार की विसंगति पाये जाने पर वित्त विभाग को तत्काल अवगत कराया जाएगा।


गौरतलब रहे कि जेवरा सिरसा पुलिस चौकी को थाना बनाने की मांग नागरिकों के द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। समय के साथ जेवरा सिरसा इलाके में नव विकसित कॉलोनियों का विस्तार होने से कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस चौकी के लिहाज से नाकाफी साबित हो रही थी। जनभावना को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के आधार पर राज्य के मुख्य बजट में जेवरा सिरसा पुलिस चौकी को थाने में उन्नयन करने का प्रावधान रखा गया था। जिसे अब जाकर मंजूरी मिल गई है।

00 इन नवीन पदों का किया जाएगा सृजन
जेवरा सिरसा थाने के लिए कुल 22 नवीन पदों का सृजन करने की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके अनुसार एक निरीक्षक, एक – एक उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक एवं 17 आरक्षक के नवीन पदों का सृजन किया किया जाना है। यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के जावक क्रमांक 937/ब-1 दिनांक 24 अगस्त 2023 के द्वारा दी गई सहमति के आधार पर जारी किया गया है।

30 प्रधान आरक्षक बने एएसआई
दुर्ग रेंज पुलिस के 30 प्रधान आरक्षक एएसआई अर्थात सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं। इसमें प्रधान आरक्षक रामस्वरूप, राधेलाल, रामकृष्ण तिवारी, अजय शंकर अविनाशी, अनिल कुमार, राजमणि सिंह, नरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, अनिल कुमार शुक्ला, बसंत राम भोई, एलिजाबेथ कुजूर, हीरामन लाल, मंगला गुप्ता, उत्तर कुमार साहू, सुभाष चन्द्र बोरकर, रामजनम गिरी, दिनेश सिंह, सूरजभान सिंह, गुहाराम बारे, राजेन्द्र सिंह, कृष्णा लाल, प्रहलाद कुमार बंछोर, मोतीलाल खुर्से, राजेन्द्र बघेल, धनेन्द्र कुमार, प्रेमचंद यादव, हेमलाल नेताम, रामाधार देवांगन, विजय कुमार देशमुख एवं निगम प्रसाद शामिल हैं।


scroll to top