अंगदान महोत्सव पखवाड़ा के समापन पर सेक्टर 9 चिकित्सालय में संगोष्ठी का आयोजन

organ-donation-fortnight-concluding-3.jpeg

भिलाई नगर 19 अगस्त 2023 :- अंगदान महोत्सव पखवाड़ा के समापन पर भिलाई इस्पात संयंत्र और सेक्टर-9 चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में एक राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में देश के विभिन्न भागों से आए प्रख्यात सर्जरी विशेषज्ञों ने अंगदान पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।  

समारोह की शुरुआत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद बिनायके के स्वागत भाषण में अंगदान जागरूकता संगोष्ठी में आए देश के सभी डॉक्टरों का स्वागत किया और अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु इस प्रकार की संगोष्ठी के आयोजन की आवश्यकता बताई। संगोष्ठी के पहले वक्ता डॉ संतोष नसीने थे उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

डीके हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ दक्षेश शाह ने स्किन बैंकिंग और स्किन ट्रांसप्लांटेशन के बारे में विस्तार से समझाया। रायपुर से आए प्रसिद्ध लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ अजीत मिश्रा ने लीवर प्रत्यारोपण की बारीकियों के बारे में चर्चा की, वही जबलपुर मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी के विभाग अध्यक्ष डॉ पवन अग्रवाल ने स्किन बैंकिंग के लिए कानून कायदे की व्यापक जानकारी दी।

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से आए प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरुण भटनागर ने स्किन बैंक के निर्माण तथा उपकरणों के संबंध में उपयोगी जानकारी दी। केईएम अस्पताल मुंबई की प्लास्टिक सर्जरी विभाग अध्यक्ष डॉ विनीता पुरी ने हैंड ट्रांसप्लांट पर अपना व्याख्यान दिया। यह व्याख्यान इतना प्रभावशाली था कि सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर तालियों से डॉ विनीता पुरी का अभिवादन किया।

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ एम एल जैन, डॉ ममता सिकरोरिया, डॉ सुनील कालड़ा, डॉ दीपक कोठारी, डॉ सुमित नेमा, डॉ राजीव कुकरेजा, डॉ शरद, डॉ गुरपाल, डॉ कमलेश, डॉ सुभाष साहू, डॉ यतिंद्र तथा वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ सुबोध सिक्रोरिया सहित अन्य वरिष्ठ डाक्टर्स उपस्थित थे।

इस संगोष्ठी में सेक्टर-9 चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीता द्विवेदी, डॉ राजीव पाल और डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ जोयिता सरकार द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। धन्यवाद ज्ञापन और आभार प्रदर्शन एडिशनल सीएमओ (हेड बर्न विभाग) डॉ उदय कुमार तथा डिप्टी सीएमओ (हेड स्किन बैंक) डॉ अनिरुद्ध मेने द्वारा किया गया।  

इस संगोष्ठी के आयोजन में बीएसपी प्रबंधन और सेक्टर-9 हॉस्पिटल प्रबंधन का विशेष योगदान रहा। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ एम रवींद्रनाथ के मार्गदर्शन और सहयोग से सफल रहा। इस ज्ञानवर्धक संगोष्ठी के पश्चात अतिथियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र का भ्रमण किया और भिलाई इस्पात संयंत्र की कार्यप्रणाली की सराहना की। 


scroll to top