भिलाई नगर 9 जनवरी 2023:! भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग इंफोर्समेंट यूनिट हुआ यातायात पुलिस ने आज संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सड़क दुर्घटना रोकने के मध्य नजर सड़कों पर ठेला खोमचा लगाने वालों को हटाया इनकी वजह से सड़क जाम हो रहा था जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है इस अभियान के दौरानEnforcement, Town Services, Bhilai Steel Plant तथा Traffic Police की दुर्घटना रोकने हेतु मुख्य मार्गो में दूसरे दिन भी संयुक्त रूप से कार्यवाही जारी।
सड़को वपर जगह जगह ठेले खोमचों वालो द्वारा सड़क किनारे ठेले लगाने के वजह से ट्रैफिक जाम हो रहा था तथा कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है ।
(1) से.08 से प्रारंभ हुई, क्रमशः महिला कालेज, बत्तीस बंगला के सामने ओव्हर ब्रिज के पास, नेहरू नगर अंडर ब्रिज के पास, महाराणा प्रताप चौक, से ठेला वालों को बंद कराए हटाये.
(2)जेपी चौक पेट्रोल पंप के पास से फल ठेला बंद कराए और कुछ ठेलों को पलटाये भी.
(3)चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के पास जूता दुकानों को बंद कराए एक फास्ट फुड ठेला पलटाये.
(4) से.01 चौक से.05 चौक बालाजी मंदिर रोड चौक से फल ठेला वालों पर कार्यवाही की गई हटाये गए.
(5)से.06 पंप हाऊस के सामने से खिलौना वाले और जड़ीबूटी वाले तंबू भी हटाये.
संयुक्त अभियान और कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा ।
C3 ब्लॉक-2, सड़क-56, सेक्टर-8 के सभी 6 आवास अवैध कब्जे था ।आज आवास 2C/56/08 सील कर पूछताछ कार्यालय सेक्टर 08 के सुपुर्द कर दिया गया है।इस तरह सभी 6 आवास 2a,2b,2c,2d,2e तथा 2fको अवैध कब्जे से मुक्त कर दिया गया है ।