तेलीबांधा व्ही.आई.पी रोड स्थित ज्यूक बार शीतल इंटरनेशनल होटल में जानलेवा हमला करने वाले फरार 03 आरोपी गिरफ्तार

थाना तेलीबांधा व्ही.आई.पी रोड स्थित ज्यूक बार शितल इंटरनेशनल होटल में किये थे प्रार्थी पर जानलेवा हमला।

घटना को अंजाम देने के पश्चात् से आरोपियान हो गये थे फरार।
प्रकरण में पूर्व में 02 आरोपी प्रेम कुमार वर्मा एवं शुभम साव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुकत चारपहिया वाहन थार को भी किया जा चुका है जप्त।
आरोपी पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर एवं मुकुल सोना को किया गया है गिरफ्तार।
घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन एक्स.यू.वी. किया गया है जप्त।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही।
आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 608/25 धारा 109, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
रायपुर 12 अक्टूबर 2025 :- अज्जू पाण्डेय ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह पंचवटी मोवा रायपुर में रहता है। 21.09.2025 के 11.10 बजे वह तेलीबांधा व्ही.आई.पी. रोड स्थित जूकबार शीतल इन्टर नेशनल होटल में खाना खाने गया था, रात्रि करीबन 11.10 बजे खाना खाने के लिए टेबल में बैठा था उसी समय उसके टेबल के पीछे बैठे प्रेमकुमार वर्मा, पुलकीत चंद्राकार, प्रखर चंद्राकर एवं मुकुल सोना आये तथा उसे बात करना है कहकर साईड में बुलाये एवं बिना कारण उससे अश्लील गाली गलौज करने लगे प्रार्थी द्वारा मना करने पर उनके द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुवे उसकी हत्या करने की नीयत से उनके द्वारा प्रार्थी से हाथ मुक्का एवं सामने रखे प्लास्टिक की कुर्सी से उसके सार मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गये थे।
जिस पर आरोपियो के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 6़08/25 धारा 109, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना को उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन रमाकांत साहू, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर, मुकुल सोना एवं अन्य को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे थे।



इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में आरोपी प्रखर चंद्राकर, पुलकीत चंद्राकर एवं मुकुल सोना की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी प्रखर चंद्राकर, पुलकीत चंद्राकर एवं मुकुल सोना को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन जप्त
कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। प्रकरण में पूर्व में आरोपी प्रेम कुमार वर्मा एवं शुभम साव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन थार जप्त किया जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपी-
पुलकित चंद्राकर पिता मेघनाथ चंद्राकर 25 साल निवासी 51-ए, डी पॉकेट, मरोदा सेक्टर, थाना नेवई, भिलाई दुर्ग।
. प्रखर चंद्राकर पिता कमल नारायण चंद्राकर 25 साल निवासी रूआबांधा सेक्टर 193ए थाना भिलाई नगर, भिलाई दुर्ग।
. मुकुल सोना पिता प्रकाश सोना 26 साल निवासी इस्पात नगर रिसाली भाठा थाना नेवई भिलाई दुर्ग।
कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी तेलीबांधा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. पुष्पराज सिंह परिहार, विक्रम वर्मा, चिन्तामणी साहू, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. दिलीप जांगड़े, राजेन्द्र तिवारी, केशव सिन्हा, विकास क्षत्री, बोधेन मिश्रा, मनोज सिंह, टेकसिंह मोहले, लालेश नायक, अमित वर्मा, थाना तेलीबांधा से उनि एच.आर. यदु तथा आर. कमलेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।