भिलाई नगर 9 अप्रैल 2024:- देवी मंदिरों में जगमगाए मनोकामना ज्योति कलश दर्शन व पूजन के लिए जुटने लगी भक्तों की भीड़ देवी आराधना का चैत्र नवरात्रि पर्व आज से शुरू हो गया है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन आज भिलाई – दुर्ग के विभिन्न मंदिरों में विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ ज्योति कलश प्रज्वलित की गई। देवी भक्तों में आज नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में पहुंचकर देवी दर्शन और पूजा अर्चना करने होड़ सी मची रही। वहीं आज से शुरू हो रहे हिंदू नववर्ष की लोगों ने एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी।
आदिशक्ति मां जगदंबा मंदिर महाराणा प्रताप भवन परिसर सेक्टर 7 में आज सुबह शुभ मुहूर्त में प्रातः 11:36 से मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए सुबह 9:00 बजे माता जी की पूजा अर्चना प्रारंभ की गई चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस सेक्टर 02 निवासी सुनील कुमार सिंह व श्रीमती माधुरी सिंह पूजा के यजमान थे पंडित अखिलेषधर दिवेदी वह पंडित शिवम पांडेय ने विधि विधान के साथ मंत्र उच्चारण के बीच प्रथम दिन की प्रातः कालीन पूजा संपन्न कराया पूजा के उपरांत मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया और आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया ।
इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 609 तेल मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश-विदेश विभिन्न राज्यों से व प्रशासनिक अधिकारियों सांसद विधायकों का ज्योति कलश मंदिर में प्रज्वलित किया गया है मंदिर के गर्भ ग्रह में नवरात्रि के पूरे दिन मनोकामना ज्योति कलश की पूजा अर्चना सुबह शाम संपन्न होगी प्रतिदिन अलग-अलग यजमान अपने परिवार के साथ पूजा के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
चैत्र नवरात्रि के द्वितीय दिवस से संध्या के समय मंदिर परिसर में खिचड़ी के भोग का भी व्यवस्था किया किया गया है वही परिसर में स्थित आदि शक्ति मां जगदंबा मंदिर में माता जी की पूजा अर्चना का कार्य पंडित रजनीश मिश्रा द्वारा संपन्न कराया जाता है आज सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है
भिलाई टाउनशिप में सेक्टर 6 स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर, सेक्टर 7 में महाराणा प्रताप भवन के आदिशक्ति मां जगदम्बा मंदिर, सेक्टर 1 के शारदा माता मंदिर, सेक्टर 9 हॉस्पिटल परिसर में संकटमोचन हनुमान मंदिर में विराजित मां अंबे, पावरहाउस चौक के राजराजेश्वरी मंदिर, केम्प 2 शीतला मंदिर, सुपेला के शीतला मंदिर, खुर्सीपार के दुर्गा मंदिर सहित भिलाई-3 में शीतला, महामाया सहित अन्य देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किया गया।
इसके साथ ही देवी दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की भीड़ इन मंदिरों में उमड़ने लगी है। सुबह से ही देवी मंदिरों में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। अब पूरे 9 दिनों तक माता की भक्ति में लोग लीन रहेंगे। दूसरी ओर हिन्दू नव वर्ष भी आज के ही दिन से प्रारंभ होता है। इसका भी लोगों ने स्वागत किया व अपने -अपने आराध्य के चरणों में मत्था टेककर मंगल कामना की। शहर सहित समीप के ग्रामीण क्षेत्र की देवी मंदिरों में नवरात्रि की विशेष आराधना शुरू हो गई है।
नवरात्रि के नौ दिन माता दुर्गा के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रम्हचारणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि और महागौरी के स्वरूपों की उपासना के दिन माने जाते हैं। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर मंगलवार को सुबह शुभ मुहूर्त पर घटस्थापना की गई। इसके साथ ही देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इसके लिए मंदिरों में पहले से ही विशेष तैयारी कर ली गई थी। पखवाड़े भर से मंदिरों में रंग-रोगन के साथ नवरात्रि की व्यवस्था बनाने की तैयारी की जा रही थी।
नवरात्रि के साथ ही भक्ति का महापर्व शुरू हो गया है। अब पूरे नौ दिनों तक लोगों की आस्था चरम पर रहेगी। देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। भक्ति भरे माहौल में घंटे-घडिय़ाल गूंजने लगे हैं। नवरात्रि के पहले ही दिन से जसगीत, भजन-कीर्तन की गूंज सुनाई देने लगी है। पर्व के दौरान अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। शहर व अंचल के सभी देवी मंदिरों में ज्योति कलश के रूप में आस्था के दीप जगमगाने लगे हैं।