भिलाईनगर 16 मार्च 2024 :- वार्ड 21 कैलाश नगर कुरूद में सियान सदन के समीप सर्वसुविधायुक्त बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल एवम दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर,निगम सभापति गिरवर बंटी साहू,जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्य, एम आई सी सदस्य संदीप निरंकारी,लालचंद वर्मा,चंद्रशेखर गवई, आदित्य सिंह,वार्ड पार्षद एवम एम आई सी सदस्य नेहा साहू,पार्षद उषा शर्मा तथा ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप उपस्थित थे।
इस अवसर पर सियान सदन कैलाश नगर के वरिष्ठजनों तथा वार्डवासियों द्वारा माननीय महापौर नीरज पाल,दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेंद्र साहू एवम अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
महापौर नीरज पाल ने बताया की भिलाई निगम के प्रत्येक वार्ड में युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और खेल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ये पहल की गई है। राजेंद्र साहू ने सभी वार्डवासियों को इस अवसर पर बधाई दी एवम हर वार्ड में खेल को प्रोत्साहन देने हेतु महापौर के प्रयास की सराहना की। वार्ड 21 की पार्षद एवम एम आई सी सदस्य नेहा साहू ने बताया की इस सर्वसुविधायुक्त बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण महापौर एवम पार्षद निधि को मिलाकर 10 लाख की लागत से किया गया है,
जो कैलाश नगर में खेल सुविधाओं के लिए पहला प्रयास है क्योंकि पूर्व में कैलाश नगर में खेल सुविधाओं के लिए कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया था। उन्होंने बताया आने वाले समय में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां लगने वाली है जिससे वार्ड के बच्चे एवम युवा इस कोर्ट का भरपूर लाभ उठा सकते है।इस सर्वसुविधायुक्त बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ी रात में भी खेल का अभ्यास कर पाएंगे, इसके लिए मैदान में हाई मास्क लाइट के साथ एल ई डी लाइट लगाई गई है।प्रैक्टिस के लिए बेस्ट एस्ट्रोटर्फ बनाया गया है।वार्ड पार्षद नेहा साहू तथा सभी वार्डवासियों ने महापौर को इस सौगात के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर जे आर साहू,राजेंद्र सिंह, आर राघवन,विजय शाह,पुरुषोत्तम साहू,गौतम दत्ता, एच के बिसेन,गजानंद,दीपक मदान,ललिता साहू,शारदा गुप्ता,मंजू चंद्राकर, अंजू जूही,नीलम,संतोषी,गीता रेड्डी, मेहुल,पूनम,रानी,खुशबू,लक्ष्मी साहू,वैभव,रूपेंद्र,वसीम,मोनिका, लकीता यादव, हुलसी साहू,शमिता,प्रमिला यादव,बबली विश्वकर्मा एवम अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।