भिलाई नगर 29 सितंबर 2023 :- कैलाश नगर को मिली हमर क्लीनिक की सौगात,जनता ने जताया मुख्यमंत्री का आभार वार्ड 21 कैलाश नगर कुरूद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सभी जनमानस को निशुल्क एवम बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने हेतु हमर क्लीनिक की सौगात दी गई,जिसके लिए भिलाई महापौर नीरज पाल एवम भिलाई शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर द्वारा भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। वार्ड में 37 लाख की लागत से हमर क्लीनिक संचालित करने सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जाएगा इसके अतिरिक्त महापौर ने वार्ड में 10 लाख की लागत से बैडमिंटन कोर्ट निर्माण हेतु भी भूमिपूजन किया।
महापौर नीरज पाल ने भूमिपूजन उपरांत बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमर क्लीनिक के माध्यम से लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है।हमर क्लीनिक में मरीजों की जांच के लिए डॉक्टर की सुविधा मिलेगी, इसके साथ दवाइयों के अलावा पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी मिलेगी।वार्ड पार्षद एवम एम आई सी सदस्य श्रीमती नेहा साहू तथा वार्ड वासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा महापौर नीरज पाल का स्वास्थ्य सुविधा देने हेतु आभार व्यक्त किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भिलाई निगम सभापति श्री गिरवर बंटी साहू एवम एम आई सी सदस्य लक्ष्मीपति राजू उपस्थित रहे।कार्यक्रम में श्री जे आर साहू,अनीशा बघेल,पी के घोष, गौतम दत्ता,राजा राम गुप्ता,राजू सिंह,एच के बिसेन,राजेंद्र सिंह,गजाधर साहू,शंकर राव, संतोषी,गीता,बरखा,प्रमिला यादव,बबलू सिंह,राकेश शर्मा,बी केशर्मा,विमल यादव,ललिता साहू, नैनासोनी,माधुरी साहू,मेहूल साहू, रिया सोनी,लीला ताई,दीपक मदान, नीरज,सुषमा, एच आर देवांगन,मदन यादव,वैभव,लकिता,मोनिका,रूपेन्द्र और अन्य वार्डवासी उपस्थित हुए व सभी ने महापौर जी को धन्यवाद दिया।