प्रियंका सिंह हत्याकांड ब्रेकिंग: क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने गृह मंत्री को सौंपा ज्ञापन, हत्याकांड का मामला “फास्ट ट्रैक कोर्ट” में चलाने की की मांग…

WhatsApp-Image-2022-11-23-at-4.43.21-PM.jpeg

भिलाई नगर 23 नवंबर 2022:! क्षत्रिय कल्याण सभा,महिला प्रकोष्ठ भिलाई का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष डा.विभा सिंह राणा के नेतृत्व में भिलाई दुर्ग निवासरत समस्त क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व करते हुऐ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, से मुलाकात कर बिलासपुर में हुई कु. प्रियंका सिंह की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस जाँच में हो रही ढिलाई की आशंका को देखते हुवे एक ज्ञापन सौपा। गृह मंत्री से क्षत्रिय समाज की महिला प्रतिनिधि मंडल ने ये निवेदन भी किया की इस जघन्य व् नृशंस हत्या के मामले को ” फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ” में चलवा कर कु. प्रियंका को जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जाये तथा उस नृशंस हत्यारे आशीष साहू को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।

क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल के समक्ष ही गृह मंत्री ने बताया कि उन्होंने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को फ़ोन कर इस मामले की विवेचना व् जाँच में किसी भी प्रकार की कोई चूक न करने की सख्त हिदायत दे दी है, तथा व्हाट्सप के माध्यम से जाँच में हो रही चूक के कुछ बिंदु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को प्रेषित किया। गृह मंत्री महोदय ने क्षत्रिय समाज को इस मामले की निष्पक्ष जाँच व् कार्यवाही होने पूर्ण आश्वासन दिया है ।

क्षत्रिय कल्याण सभा महिला भिलाई की अध्यक्ष डा. विभा सिंह राणा,सचिव शशीप्रभा सिंह, उपाध्यक्ष मधुबाला सिंह, अनुरूपा सिंह, कल्पना सिंह भदौरिया, मंजू पाल, बीना सिंह, सुनीता चौहान,सुषमा सिंह,नीलम सिंह, किरण सिंह सेक्टर 10, सविता सिंह, सुषमा सिंह सीमा सिंह उपस्थित थी।साध ही राज्यपाल से मिलकर न्याय के लिये ज्ञापन दिया जायेगा।


scroll to top