Kanker Big Breaking…एक परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, तीन की मौत

पखांजुर 14 जून 2025:- कांकेर जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनपुर के ग्राम पी.व्ही. 70 शांतिनगर में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के माता-पिता और तीन बच्चों सहित पांच सदस्यों ने जहर खा लिया है, जहर खाने से मासूम तीन बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गई

घटना के बाद बच्चों के माता-पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल पखांजूर में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है
घटनास्थल पर लिए गए फोटो में देखा जा सकता है कि घर में जमीन पर बिछे एक बिस्तर पर तीन बच्चों के शव हैं तथा शवों के करीब थालियों में भोजन परोसा हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया, “शुरुआती जांच के अनुसार परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। संभवतः इसी वजह से परिवार ने यह कदम उठाया।”
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।