केसीजी पुलिस को ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में मिली बड़ी सफलता…विधि से संघर्षरत अपचारी बालक और 01 आरोपी को चोरी के जुर्म में किया गया गिरफ्तार…

IMG-20251012-WA0868.jpg

  केसीजी पुलिस  को ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में मिली बड़ी सफलता…

विधि से संघर्षरत अपचारी बालक और 01 आरोपी को चोरी के जुर्म में किया गया गिरफ्तार

आरोपीगण के कब्जे से चोरी किये हुये चांदी के जेवरात शत प्रतिशत बरामद

खैरागढ़ -छुईखदान- गंडई 12 अक्टूबर 2025:- 8-9 अक्टूबर की मध्य रात्रि में सोनी ज्वेलर्स एवं इलेक्ट्रानिक्स दुकान छुईखदान के ताला को तोड़कर चांदी के जेवरात कुल जुमला कीमती 6,00000/- रूपये को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी परमेश्वर राम सोनी पिता स्व0 कुशल राम सोनी  45 साल साकिन कोटरा थाना छुईखदान हाल ग्राम श्यामपुर थाना छुईखदान जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में  09 क्टूबर को अपराध क्रमांक 369/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस पंजीबध्द किया गया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले में संदेहियों को  12 क्टूबर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना-अपना जुर्म स्वीकार कर मशरूका को छुपाकर रखना बताये.

मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले में संदेहियों को दिनांक 12.10.2025 को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना-अपना जुर्म स्वीकार कर मशरूका को छुपाकर रखना बताये.

आरोपीगण के कब्जे से –

चांदी का गहना चुटकी बिछीया चुटकी कटली, बचकानी फैंसी पायल, पैर में पहनने वाला कडा, चार जोडी पायल मोटा वाला, दो जोडी गुब्बा पायल, दो जोडी चापा पायल, चांदी का सिक्का, चंद्रमा लाकेट, चाबी गुच्छा बाजुबंद, हाफ करधन, लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति वजन लगभग 4 किलो,
कुल कीमत ₹6,00000/- का मशरूका जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण –

प्रहलाद निषाद उर्फ दादूू पिता स्व0 सुखलाल निषाद  35 साल साकिन वार्ड नं. 03 कंडरापारा छुईखदान थाना छुईखदान जिला केसीजी

अपचारी बालक

आरोपियों न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जावेगी।


scroll to top