भिलाई नगर 27 मार्च 2023: छावनी थाना पुलिस पेट्रोलिंग में पदस्थ आरक्षक ने अधिकारियों को अंधेरे में रखकर अपनी महिला मित्र का सीडीआर निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव ने तत्काल आरक्षक श्याम सिंह राजपूत को लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं आरक्षक ने मौलिक अधिकारों का आनंद हनन करते हुए अपने महिला मित्र को ब्लैक में लिंग करने का कार्य अधिकारियों को किया है पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल की जांच रिपोर्ट पर से आरक्षक के खिलाफ लाइन अटैच की कार्यवाही की अधिकारियों को अंधेरे में रखते हुए अपनी महिला मित्र के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल कर उसका पीडीएफ बनाकर अपने महिला मित्र और उसके पश्चिम मित्रों को भेज कर सोशल मीडिया पर वायरल कर महिला मित्र को ब्लैकमेल करने का कृत्य किया है इतना ही नहीं उस महिला मित्र को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने पद्मनाभपुर थाना सहित पुलिस के अधिकारियों को अपने सीडीआर के संबंध में अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की
साइबर से जांच के उपरांत पुलिस अधिकारियों को पता चला कि उपरोक्त महिला का मोबाइल का सीडीआर छावनी थाने के आरक्षक ने पुलिस अधिकारियों को अंधेरे में रखकर निकालकर उसका दुरुपयोग कर रहा है प्रश्न उठता है कि बिना किसी अपराध के किसी महिला का मोबाइल का सीडीआर निकालना की कार्यवाही क्या लाइन अटैच तक ही सीमित है या उस व्यक्ति के खिलाफ अपराध भी दर्ज होगा आरक्षक ने पुलिस की वर्दी में इतना बड़ा गुस्ताखी करने का साहस किया है मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से जब उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो सभी अधिकारी इस मामले में खामोशी ओढ़े है रहे और ना ही किसी ने इस संबंध में कुछ भी बताना उचित समझा
साइबर के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शादी थाने में पदस्थ थे प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी ने विगत दिवस जुआ के मामले में कार्यवाही की उस मामले में पुलिस पेट्रोलिंग टीम के आरक्षक वीर शामिल थे जुआ किस कार्यवाही में पुलिस ने पांच मोबाइल जब किया मोबाइल का महादेव ऐप से कोई लेना देना है कि नहीं है इसके लिए मोबाइल नंबर साइबर को भेजने के लिए एक आवेदन प्रेषित किया गया इसी दौरान जुआ में जप्त उन पांच मोबाइल नंबर के अलावा छावनी थाने में पदस्थ 2005 बैच के आरक्षक श्याम सिंह राजपूत में साइबर को प्रेषित आवेदन पत्र में 5 मोबाइल नंबर के साथ साथ अपनी महिला मित्र का मोबाइल नंबर भी प्रेषित कर दिया
और पुलिस के अधिकारियों को गुमराह करते हुए उन्हें अंधेरे में रखने का रखते हुए अंधेरे में रखते हुए बताया कि उपरोक्त नंबर भी हो सकता है ऐसी स्थिति में इसका भी साइबर से निकालना सीबीआर निकालना काफी आवश्यक है साइबर मुख्यालय भिलाई दुर्ग से सभी 6 नंबर पर सभी भेजे गए 6 नंबरों का सीडीआर निकालकर साइबर मुख्यालय में मेल के द्वारा छावनी पुलिस थाना को भेज दिया गया इसी दौरान आरक्षक में मेल देने मेल देखने वाले कांस्टेबल को दर्द किनारा करते हुए छठ में नंबर जो उसके महिला मित्र का था उस सीडीआर का पीडीएफ फाइल बनाकर अपनी महिला मित्र सहित उस महिला से उस महिला से संबंधित उसके दोस्तों को भेज कर महिला के चरित्र हत्या करने का कृत्य किया
जाता है कि आरक्षक श्याम सिंह राजपूत और उसके महिला मित्र के बीच पूर्व से ही दोस्ती थी इसी बीच महिला मित्र को इस बात की जानकारी लगी की आरक्षक श्याम सिंह राजपूत पूर्व से शादीशुदा है तो महिला मित्र ने आरक्षक से अपने संबंध तोड़ लिए और आरक्षक को स्पष्ट चेतावनी दिया कि आप और आपके और मेरे बीच अब कोई दोस्ती नहीं रहेगी यह बात आरक्षक श्याम सिंह राजपूत को नागौर गुजरी और उसने महिला मित्र की छवि को खराब करने के लिए पुलिस अधिकारियों को धोखे में रखकर सटोरियों के नंबर के साथ महिला मित्र का भी नंबर साइबर में प्रेषित कर दिया जाता है
कि थाने से जो आवेदन गया उस पर थाना प्रभारी के बचाए उस समय थाने में डे अफसर की ड्यूटी में पदस्थ बहुत चर्चित सहायक उप निरीक्षक ने अपने हस्ताक्षर से मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालने के लिए आवेदन साइबर प्रभारी को प्रेषित किया और कुछ समय के उपरांत मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालकर साइबर ने छावनी थाना को मेल के जरिए भेज दिया आरक्षक दे अपनी पूर्व महिला मित्र को उसके मोबाइल नंबर का सीडीआर भेजकर उसकी चरित्र हत्या करने के लिए उस महिला मित्र के अन्य मित्रों को भी अपने मोबाइल से पीडीएफ में सीडीआर बेचकर सरेआम महिला मित्र की छवि खराब खराब करने का दुस्साहस करते हुए घिनौना कृत्य किया
आरक्षक की महिला मित्र को जब इस बात की भनक लगी तो वह उसके दिमाग तक निवास पर पहुंची और उसकी पत्नी को काफी खरी-खोटी सुनाते हुए मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को की शिकायत होते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के हाथ पैर फूल गए एक आरक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों को अंधेरे में रखकर घिनौना कृत्य किया है जांच के उपरांत आज पुलिस कप्तान ने श्याम सिंह राजपूत को लाइन अटैच का आदेश जारी करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए दुर्ग एसपी ने छावनी थाने में पदस्थ सिपाही श्याम सिंह को गैर कानूनी कृत्य करने के चलते लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ममले में विभागीय जांच का भी आदेश दिया है।
आरक्षक श्याम सिंह राजपूत पूर्व में जामुल थाने में पदस्थ था पिछले छह -7 महीने से उसकी पदस्थापना छावनी पुलिस थाने में की गई थी और वर्तमान में वह पेट्रोलिंग में पदस्थ था मैं तैनात था पेट्रोलिंग में वो तैनात था दुर्ग जिले के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हुआ पुलिस महानिरीक्षक के साथ क्रिकेट टीम में शामिल श्याम सिंह राजपूत की पुलिस पेट्रोलिंग में भी अवैध उगाही की काफी शिकायतें अधिकारियों के कानों तक पहुंच रही थी किंतु उसके खिलाफ कार्यवाही ना होने से उसके हौसले बुलंदी पर थे और उसने अपने महिला मित्र के मोबाइल का सीरियल निकालने का भी दुस्साहस कर लिया।