बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भिलाई में खेल उत्सव–2025 संपन्न

भिलाई नगर 12 दिसंबर 2025:- बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 में वार्षिक खेल उत्सव–2025 का भव्य आयोजन विद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स) श्रीमती राधिका एस. श्रीनिवासन के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे तथा उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) राजेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं खेल उत्सव की घोषणा के साथ हुई। तत्पश्चात रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।मुख्य अतिथि श्रीमती राधिका एस. श्रीनिवासन ने अपने आशीर्वचन में कहा कि खेलों से बुद्धिमत्ता, साहस और एकाग्रता का विकास होता है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।


श्रीमती शिखा दुबे ने कहा कि खेल और अध्ययन दोनों ही जीवन में समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
श्री राजेन्द्र प्रसाद ने अपने अनुभव साझा करते हुए खेलों के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व-विकास पर सकारात्मक प्रभाव को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुमिता सरकार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने हेतु प्रेरित किया।

खेल समारोह का शुभारंभ प्रतीकात्मक मशाल प्रज्वलन से हुआ। सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके खिलाड़ियों अनुराग एक्का, चाहत शर्मा, उर्वशी रात्रे, मोहनीश वर्मा, जतिन तोमर, वाई. ईश्वर, पुण्यति तांडी एवं उदय राज ने प्रज्वलित मशाल के साथ पूरे मैदान का चक्कर लगाकर खेल भावना, ऊर्जा और अनुशासन का प्रेरणादायक परिचय दिया। इसके पश्चात विद्यालय के चारों हाउस इनोवेशन, एक्सीलेंस, ड्रीम और एटीट्यूड (आईडीईए) द्वारा अनुशासित मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसका नेतृत्व विद्यालय की एनसीसी यूनिट ने किया।

कार्यक्रम में कराटे, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, जुडो और एरोबिक्स के आकर्षक प्रदर्शन ने उपस्थित जनसमूह की सराहना बटोरी। 100 मीटर दौड़, रिले रेस तथा टग-ऑफ-वार जैसे ट्रैक इवेंट्स में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रतिस्पर्धात्मक भावना और सामूहिक कार्यकुशलता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिसमें एटीट्यूड हाउस को समग्र विजेता घोषित किया गया।


