स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कैलाश नगर में हुआ किड्स आर्ट फेस्ट का आयोजन..

IMG-20230813-WA1367.jpg

भिलाई नगर 13 अगस्त 2023 :- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पार्षद एवम एम आई सी सदस्य श्रीमती नेहा साहू द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए किड्स आर्ट फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें चित्रकला एवम रंगोली प्रतियोगिता सम्मिलित था

इस आयोजन में नालंदा स्कूल,नागसेन, बीएनएस, एमजीएम,एमबीवीबी,मास्टर मांटेसरी,शंकराचार्य, डीपीएस,माइलस्टोन, केपीएस सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय स्कूल कैलाश नगर आदि विभिन्न स्कूलों से आए हुए लगभग 500 बच्चे शामिल हुए और उत्साहपूर्वक अपनी कला का प्रदर्शन किया

प्रतियोगिता में विषय स्वतंत्रता सेनानी,पर्यावरण संरक्षण, नरवा गरवा घुरुवा बाड़ी,आधुनिक छत्तीसगढ़,समुद्री जीवन एवम सभी ऋतुएं था। 13 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में निकिता डीपीएस दुर्ग प्रथम, डॉली गायकवाड द्वितीय,आस्था शुक्ला नालंदा स्कूल तृतीय रही। 8-12 वर्ष में जीविका बीएनएस स्कूल प्रथम रही।

रंगोली प्रतियोगिता में गायत्री चौहान शासकीय स्कूल कैलाश नगर कुरूद प्रथम रही।इसके अतिरिक्त शीतल गुप्ता,गायत्री साहू,प्रीति साहू,श्रृष्टि चौधरी,सोनाली सिंह,रितिमा शुक्ला,वंशिका,सोनम ठाकुर,अंश भाटिया, वी सुदेशना,क्षमा देवांगन,भावना शुक्ला,शुभी,अमृता पटेल ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए।

इस आयोजन के निर्णायकगण डॉ चांदनी मरकाम प्रोफेसर शासकीय कॉलेज वैशाली नगर,अर्चना सेन गुप्ता डायरेक्टर प्रगति फाइन आर्ट्स एवम श्री विंसेंट सचिव केरला कल्चर एसोसिएशन थे।

इस प्रतियोगिता का आयोजन नालंदा इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिता में सम्पूर्ण सहयोग किया गया।


scroll to top