कुम्हारी के रामपुर में देर रात कबाड़ खरीदने वाले की हत्या
00 कबाड़ियों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा से वारदात की चर्चा
00 दो आरोपी गिरफ्तार 01आरोपी फरार

IMG-20230811-WA0330.jpg

भिलाई नगर 11 अगस्त 2023 / कुम्हारी थाना क्षेत्र के रामपुर चोरहा गांव में बीती रात घूम घूमकर कबाड़ खरीदने वाले युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। कबाड़ियों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा को इस वारदात का कारण माना जा रहा है। मृतक कमल खुंटे पिता पवन खुंटे ( 27 वर्ष ) रायपुर चोरहा का ही रहने वाला है। कुम्हारी पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार बताया जाता है आपसी रंजिश पद से आरोपियों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा फिलहाल फरार आरोपी की सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है।


बीती रात 10 से साढ़े 10 बजे के बीच रायपुर चोरहा गांव में सर्वोदय ग्रीन्स के पास कमल खुंटे नामक युवक की हत्या हो गई। मृतक रावतपुरा सरकार कॉलेज के बगल में निवास करता था। मृतक के बारे में पता चला है कि वह घूम घूमकर कबाड़ खरीदने का काम करता था।

उसकी हत्या के मामले में पड़ोस में रहने वाले भीखम चेलक का नाम सामने आया है। भीखम के साथ कुछ और आरोपी इस वारदात में शामिल थे। संदेह के आधार पर तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं भीखम चेलक को फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 60 वर्षीय गणेशराम चेलक एवं 23 साल के गौतम चेलक को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने वारदात करना स्वीकार किया है हत्या की वारदात आपसी रंजिश पर होना बताया जा रहा है


ग्रामीणों से चर्चा में यह बात सामने आई है कि भीखम चेलक का देवबलोदा निवासी किसी कबाड़ी के साथ मधुर संबंध है। इसी संबंधों के चलते भीखम ने कमल खुंटे को देवबलोदा निवासी अपने कबाड़ी दोस्त के एरिया में कबाड़ खरीदने जाने से मना करता था। इस बात के चलते कमल का भीखम के साथ पहले भी विवाद हो चुका था। अब जब कमल खुंटे की हत्या हो गई है तो इसे कबाड़ियों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा का नतीजा माना जा रहा है।

00 बेटी का चेहरा देखने से पहले आ गई मौत
बताया जा रहा है कि मृतक कमल खुंटे की पत्नी को गुरुवार की शाम को लड़की पैदा हुई है। लड़की का चेहरा तक उसने देखा नहीं और देर रात उसकी हत्या हो गई। वह देर शाम को अस्पताल से लौटकर घर आया। घर के पास बेटी होने की खुशी में वह फटाखा फोड़ने लगा। इसी दौरान नजदीक में ही पानठेला चलाने वाले भीखम चेलक से कमल खुंटे का विवाद हो गया। बाद में कमल खुंटे की रक्तरंजित लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।


scroll to top