भिलाईनगर 19 सितंबर 2023 / वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के सुंदर नगर कोहका में शनिवार को हुई हत्याकांड में पीड़ित परिवार से आज शहर के प्रसिद्ध ट्रांसपोर्ट कंपनी एचटीसी के डायरेक्टर समाजसेवी इन्द्रजीत सिंह छोटू ने घर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मृतक चंद्रशेखर ठाकुर की पत्नी को अपनी तरफ से 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की। इसके साथ ही एसबीएस हॉस्पिटल पावर हाउस भिलाई में पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों को निशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराने का वचन दिया।
बीते शनिवार को सुंदर नगर कोहका में चंद्रशेखर ठाकुर ( 38 वर्ष ) की हत्या हो गई है। मृतक चंद्रशेखर ठाकुर की पांच बेटियां हैं। चंद्रशेखर ठाकुर के अचानक नहीं रहने से पत्नी और पांच बेटियों का भविष्य एक तरह से अंधकारमय हो गया है। इस बात को देखते हुए हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू ने आज सुंदर नगर कोहका पहुंचकर चंद्रशेखर ठाकुर की पत्नी और बेटियों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
श्री सिंह ने अपनी तरफ से 25 हजार रुपए पीड़ित परिवार को दिए। इस दौरान पता चला कि मृतक चंद्रशेखर ठाकुर की एक बेटी गंभीर रूप में मधुमेह की बीमारी से पीड़ित है। जिसके इलाज में खर्च बहुत आता है। इसे देखते हुए इन्द्रजीत सिंह छोटू ने अपने दिवंगत पिता सेठ बीरा सिंह की स्मृति में हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा संचालित पावर हाउस भिलाई के एसबीएस हॉस्पिटल में पूरे परिवार को निशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की।