कोरिया 31 मार्च 2024:- पुलिस की क्रिकेट टीम तैयार, रक्षित केंद्र में A और B टीम ने खेला पहला प्रैक्टिस मैच…… खेल गतिविधियां तनाव प्रबंधन के साथ फिटनेस और अनुशासन हेतु महत्वपूर्ण: एसपी
आज 31 मार्च 2024 दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर कोरिया पुलिस की क्रिकेट टीम तैयार कर रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में पहला प्रैक्टिस मैच खेला गया। पुलिस कर्मियों में बेहतर फिटनेस को प्रमोट करने और तनाव प्रबंधन के लिए एसपी कोरिया द्वारा पुलिस जवानों के साथ क्रिकेट मैच खेलने की शुरुआत की गई है।
आज के क्रिकेट मैच में A टीम की कप्तानी पुलिस अधीक्षक कोरिया ने की वहीं B टीम के कप्तान प्रशिक्षु DSP रविकांत सहारे रहे। उक्त मैच में B टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवं 12 ओवर में 120 रनो की पारी खेली। इसके उपरांत एसपी कोरिया की टीम ने 11.2 ओवर में ही कुल 123 रन बनाकर जीत दर्ज की है। इस मैच में B टीम के आरक्षक संतोष मार्कण्डेय ने सबसे अधिक 49 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी की वही 03 ओवर में 21 रन देकर 02 विकेट लेने वाले आरक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बेहतरीन गेन्दबाजी का प्रदर्शन किया है।
गौरतलब है कि कानून व्यवस्था व लोक व्यवस्था को बनाये रखने, अपराध नियंत्रण व निवारण करने, जनता से प्राप्त शिकायतों के निराकरण जैसे अनेक कार्यों में पुलिस की अहम भूमिका रहती है। पुलिस लगातार अपनी ड्यूटी में तैनात रहकर कार्य करते रहती है जिससे कि पुलिस जवानो को तनाव मुक्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा यह पहल की गई है।
उक्त मैच में एसपी कोरिया सूरज सिंह परिहार के साथ प्रशिक्षु डीएसपी रविकांत सहारे, र.नि. नितीश नायर, आ. मो. इसरार, आ. रियाजुद्दीन, आ. राजकुमार, आ. विनोद साहू, आ. शशि मिश्रा, आ. शिवम सिन्हा, आ. संतोष मार्कण्डेय, आ. प्रशांत राजवाड़े, आ. राजेंद्र सिंह, आ. गौरीशंकर, आ. लालता, आ. महेंद्र रजक, आ. भूपेंद्र पटवा, आ. शैलेन्द्र, आ. शिवादास, आ. देव मरकाम, नर्सिंग अर्दली रुपेश कुमार, सै. विकास, सै. जुपेंद्र, सै. यशवंत इत्यादि ने क्रिकेट मैच खेला।